झारखण्ड राँची राजनीति

उत्पाद सिपाही की दौड़ में मृत हुए सभी युवाओं के परिजनों को 50 लाख रुपया और एक सरकारी नौकरी दे सरकार : अमर बाउरी

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि शुक्रवार के कैबिनेट की बैठक में हेमन्त सोरेन की सरकार ने अपने कैबिनेट मंत्री को अपने वेतन से एक लाख रूपये देने का निर्णय लिया है। जबकि भाजपा जो वर्तमान में सरकार में शामिल नहीं है। उन्होंने सभी मृतक के परिजनों को एक लाख रूपये की सहायता राशि देने की घोषणा पहले ही कर चुकी है। हेमन्त सोरेन की सरकार की संवेदना पहले ही मर चुकी है, वह युवाओं को सिर्फ और सिर्फ वोट बैंक की तरह इस्तेमाल कर रही है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार से आग्रह है कि अभी भी वक्त है, वह उत्पाद सिपाही की दौड़ में मृत हुए सभी युवाओं के परिजनों को 50 लाख रुपया मुआवजा और एक सरकारी नौकरी देने की घोषणा करे। नहीं तो आने वाली सरकार जो भाजपा की होगी, वह इन सभी मृतक के परिजनों को न्याय दिलवाने का काम करेगी। बाउरी ने कहा कि उत्पाद सिपाही अभ्यर्थियों की मौत सरकार की लापरवाही से हुई है।

Related posts

6 जनवरी को पतरातू, रामगढ़ में केंद्रीय समिति का बैठक सह शपथ ग्रहण

admin

अतिक्रमणकारियों के पुनर्वास को लेकर डीआरएम से मिले हटिया विधायक

admin

बोकारो : विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर डीसी- डीडीसी ने किया रवाना

admin

Leave a Comment