बोकारो

उपचुनाव में एनडीए से आजसू पार्टी की प्रत्याशी सुनीता चौधरी की ऐतिहासिक जीत पर चास मे जश्न

रिपोर्ट : डॉ अजय कुमार

बोकारो (ख़बर आजतक) : रामगढ विधानसभा में उपचुनाव में एनडीए से आजसू पार्टी की प्रत्याशी सुनीता चौधरी की ऐतिहासिक जीत पर चास के जोधाडीह मोङ में आजसू पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को अबीर -गुलाल लगाकर एवं आतिशबाजी कर जश्न मनाया। आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव दुर्गाचरण महतो ने कहा कि ये जीत रामगढवासियों के साथ साथ पूरे झारखंड की जीत है।उन्होंने कहा सरकार के 3 साल के कार्यकाल में सिर्फ लूट,भष्टाचार के आलावा कोई काम नही हुआ।ये झारखंड सरकार की करारी हार है। पार्टी के जिला प्रवक्ता प्रकाश शर्मा ने कहा कि बेरोजगार को रोजगार देने में ये सरकार नाकाम रही है।सरकार सिर्फ प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर बङी बङी बातें करती है उसके विपरीत धरातल पर शून्य साबित हुई है।उसी का कारण रामगढ वासियो ने महागठबंधन सरकार को नकार दिया है,आने वाले चुनाव 2024 में सरकार का सुफङा साफ हो जाएगा।उन्होनें इस जीत के लिए समस्त रामगढवासियो के साथ साथ एनडीए के सभी कार्यकर्ता ओं को शुभकामनाए दी। मौके पर भोलानाथ गोप,ओबसी मोर्चा के चास अध्यक्ष मंटु गोप,नगर अध्यक्ष बंकुबिहारी सिंह,विरेन्द्र हरि,सुकलाल महतो,अभय शर्मा,सुरेश महतो,अमर पाल,सुशेन रजवार,लक्ष्मण महतो,मनोज गोप आदि उपस्थित थे।

Related posts

मंत्री ने किया निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपेरशन जांच शिविर का उद्घटान

admin

गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसाइटीज टेक्निकल कैंपस के छात्रों के बीच ‘हैज़र्डस् ऑफ टोबैको – ए वर्ल्ड इविल’ किताब का पाठ व छात्रों के बीच वितरण

admin

उपायुक्त ने अधिकारियों संग गोमिया के नक्सल प्रभावित क्षेत्र चतरोचट्टी थाना क्षेत्र का दौरा किया

admin

Leave a Comment