झारखण्ड पेटरवार बोकारो

उपमहाप्रबंधक सुबोध कुमार ने पेटरवार में पंजाब नेशनल बैंक शाखा का किया उद्घाटन

बेहतर सेवा देने के लिए पीएनबी कृतसंकल्पित
है : बीरेंद्र कुमार चौधरी

रिपोर्ट : पंकज सिन्हा

पेटरवार (ख़बर आजतक) : पेटरवार आर एल खालसा परिसर में सोमवार को पंजाब नेशनल बैंक शाखा का उद्घाटन जिला उपमहाप्रबंधक सुबोध कुमार ने दीप प्रज्वलित व फीता काटकर किया। उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि काफी दिनों के प्रयास के बाद और यहां के लोगों के सकारात्मक सहयोग के कारण ही यह बोकारो जिले का 11 वीं शाखा खोलने का अवसर प्राप्त हुआ है। इस शाखा के खुलने से यहां के लोगों को बैंकिग कार्य के लिए दूर दराज जाने की आवश्यकता नही पड़ेगी। सभी तकनीकों के माध्यम से ग्राहकों को बेहतर सेवा देने के लिए पीएनबी कृतसंकल्पित है। मौके पर चिकित्सा प्रभारी डॉ कुंदन राज, शाखा प्रबंधक बीरेंद्र कुमार चौधरी, प्रभाष चंद्रा, मिथलेश, राम अवतार मोर, शिव शंकर सहाय, ललित जैन रामकुमार बंसल, लीला चावला, महेंद्र चौधरी,अजित लोहानी ,अमन चावला एवं काफी संख्या में व्यावसायिक के लोग मौजूद थे।

Related posts

जेसीआई राँची ने एक्सपो उत्सव को लेकर निकाली एक्सपो अवेयरनेस बाइक रैली, सिटी एसपी ने झंडी दिखाकर रैली को किया फ्लैग ऑफ

admin

युवा राजद द्वारा सुभाष चन्द्र बोस की जयंती आयोजित

admin

बोकारो : पेटरवार एवं जैनामोड़ चौक पर होगा ट्रैफिक लाइट इंस्टॉल

admin

Leave a Comment