झारखण्ड धनबाद

उपायुक्त की अध्यक्षता में की गई पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत छात्रवृत्ति स्वीकृति हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक

समिति द्वारा कुल 6510 छात्रों को छात्रवृत्ति भुगतान करने हेतु किया गया अनुमोदन

रिपोर्ट : प्रतीक सिंह

धनबाद (ख़बर आजतक) : शुक्रवार को वित्तीय वर्ष 2023-24 में पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत छात्रवृत्ति स्वीकृति हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में की गई।

बैठक के दौरान समिति द्वारा कुल 6510 छात्रों को (जिनका DNO अप्रूव हो गया है), उन छात्रों को छात्रवृत्ति भुगतान हेतु अनुमोदन किया गया। इस दौरान उपायुक्त माधवी मिश्रा ने एक सप्ताह के अंदर छात्रवृत्ति भुगतान करने हेतु प्रभारी कल्याण पदाधिकारी श्री नियाज अहमद को निर्देशित किया।

साथ ही उपायुक्त माधवी मिश्रा द्वारा बचे हुए शेष विद्यार्थियों का प्रखंड कल्याण पदाधिकारी से भौतिक सत्यापन कराते हुए छात्रवृत्ति भुगतान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

मौके पर प्रभारी जिला कल्याण पदाधिकारी नियाज अहमद, डीआईओ सुनीता तुलस्यान, कोषागार पदाधिकारी पंकज कुमार,जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी सुनिल कुमार सिंह, एलडीएम कार्यालय से पदाधिकारी एवं अन्य कर्मी मौजूद रहें।

Related posts

असफलताओं से घबराने की आवश्यकता नहीं एवं सफलता के लिए लगातार प्रयास करते रहना, इसरो के वैज्ञानिक से सीखने की आवश्यकता: कुलपति

admin

युवा नेतृत्व विकास से ही बाल विवाह की रोकथाम संभव

admin

झामुमो के 51वें स्थापना दिवस में शामिल हुए गोमिया के पूर्व विधायक योगेंद्र महतो

admin

Leave a Comment