झारखण्ड धनबाद

उपायुक्त की अध्यक्षता में की गई कारा में संसीमित बंदियों की अप्राकृतिक मृत्यु उपरांत अनुग्रह अनुदान राशि भुगतान से संबंधित बैठक

रिपोर्ट : प्रतीक सिंह

धनबाद (ख़बर आजतक) : मंगलवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में झारखंड राज्य अंतर्गत कारा में संसिमित बंदियों की अप्राकृतिक मृत्यु उपरांत अनुग्रह अनुदान राशि भुगतान नीति 2023 के प्रावधान के आलोक में विभाग को अनुग्रह अनुदान राशि के प्रस्ताव अनुशंसा सहित उपलब्ध कराने से संबंधित बैठक समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में की गई।

बैठक के दौरान बंदी अमन सिंह की जेल में मृत्यु के उपरांत अनुग्रह अनुदान राशि भुगतान के संबंध में चर्चा की गई। इस दौरान पोस्टमार्टम रिपोर्ट, मजिस्ट्रेट जांच रिपोर्ट, न्यायायिक जांच रिपोर्ट एवं जेल सुपरिंटेंडेंट पर हुई कार्रवाई से संबंधित रिपोर्ट समेत विभिन्न प्रकार की जांच से संबंधित रिपोर्ट की समीक्षा की गई। इस दौरान उपायुक्त ने अनुग्रह अनुदान राशि भुगतान से संबंधित कई आवश्यक दिशा निदेश दिए।

मौके पर सिटी एसपी श्री अजित कुमार, अपर समाहर्ता श्री विनोद कुमार, अपर समाहर्ता (विधि व्यवस्था) श्रीमती हेमा प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी श्री उदय रजक, डीएसपी लॉ एंड आर्डर श्री दीपक कुमार, सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन समेत जेल के अधिकारी मौजूद रहें।

Related posts

चैंबर में सांसद संजय सेठ व उप महापौर संजीव विजयवर्गीय संग बैठक संपन्न, व्यापार एवं उद्योग जगत की वर्तमान स्थिति पर चर्चा

Nitesh Verma

डीपीएस बोकारो के प्राचार्य डॉ. गंगवार को फिर मिली वैश्विक ख्याति

Nitesh Verma

सांसद कोष से हरमू निगम पार्क में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की आदमकद प्रतिमा स्थापित की गई

Nitesh Verma

Leave a Comment