अपराध झारखण्ड बेरमो बोकारो

खनन विभाग ने आर्या फ्यूल्स प्राइवेट लिमिटेड में छापामारी किया

रंजन वर्मा, बेरमो

बेरमो : उपायुक्त के निर्देशानुसार खनन विभाग ने बोकारो जिला के पेक नारायणपुर थानांतर्गत बरई में अवस्थित आर्या फ्यूल्स प्राइवेट लिमिटेड में औचक निरीक्षण किया गया, जांच के क्रम में उक्त स्थल पर अवैध रूप से कच्चा कोयला खनिज लगभग 290 टन, पोडा कोयला लगभग 125 टन एवं कोयला डस्ट लगभग 10 टन भंडारित किया हुआ पाया गया, स्थल पर उपस्थित मुंशी से स्टॉक पंजी की मांग की गई, जिसे प्रस्तुत करने में वे असमर्थ रहे,

आर्या फ्यूल्स प्राइवेट लिमिटेड का अप्रैल माह में दाखिल मासिक विवरणी की जांच की गई ,उक्त मासिक विवरणी में कच्चा कोयला 159 टन दर्शाया गया हैं मासिक विवरणी एवं जांच के दौरान पाई गई खनिज की मात्रा में अंतर के कारण उपरोक्त खनिज को विधिवत जप्त करते हुए पेक नारायणपुर थाना को सुपुर्द किया गया, उक्त स्थल पर अवैध रूप से खनिज को लोडिंग करते हुए 2 ट्रक को जब्त कर पेक नारायणपुर थाना को सुपुर्द किया गया एवं थाना में प्लांट के संचालक , वाहन के मलिक, चालक एवं अन्य संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। उक्त अभियान में खान निरीक्षक, सीताराम टुडू एवम स्थानीय पुलिस बल मोजूद थे।

Related posts

मोबाइल का नशा छोड़ो- मैदान की ओर चलो कार्यक्रम के तहत अंतराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ियों का मेगा प्रदर्शनी मैच का किया गया आयोजन

admin

दिल्ली मे आयोजित एक कार्यक्रम मे झारखण्ड का प्रतिनिधित्व करेंगी बुंडू पंचायत की मुखिया निहारिका सुकृति

admin

20 जुलाई को जिला आपूर्ति पदाधिकारी से मिलेंगे एस एफ सी मोटिया मजदूर संघ के कार्यकर्ता सभी त्रुटियों पर होगी सकारात्मक वार्ता: संतोष सोनी

admin

Leave a Comment