गोमिया झारखण्ड बोकारो

उपायुक्त ने अधिकारियों संग गोमिया के नक्सल प्रभावित क्षेत्र चतरोचट्टी थाना क्षेत्र का दौरा किया

प्रशांत अम्बष्ठ, गोमिया

गोमिया (ख़बर आजतक) : विधान सभा चुनाव निर्भीक और भय मुक्त मतदान कराने को लेकर बोकारो के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया याधव ने रविवार को जिला के विभिन्न.विभागों के पदाधिकारियों के साथ गोमिया प्रखंड के नक्सल प्रभावित विभिन्न क्षेत्रों में संघन दौरा कर कलस्टर ,बूथों का भौतिक सत्यापन के अलावा स्टेटिक सर्विलांस के तहत वाहन चेकिंग का जायजा लिया गया उन्होंने दौरे के क्रम में कहा क्षेत्र के ग्रामीण मतदाता मतदान निर्धारित तिथि को निरभ्भिक होकर करें वहीं बूथों का भौतिक सत्यापन कर किसी भी कमियों को दूर करने का निर्देश सबंधित विभाग के अधिकारियों से कही उन्होंने ने आइइएल गोमिया अवस्थिति चेकनाका में स्टेटिक सर्विलांस टीम को वाइनों की जांच मे तेजी लाने की बात कही,. वो चतरोचटी अव्सथित कल्सटर का निरिक्षण कर पुरी जानकारी ली,उन्होंने कहा चुनाव से सबंधित जो दिशा निर्देश मिले हैं

पर पारदर्शिता पूर्वक विभाग के अधिकारी ह़ो या कर्मचारी समय रहते जो भी कमिंया है पूरी करे किसी भी कीमत पर कोताही. ना वरते दौर के क्रम मे कई दिशा निर्देश भी दिये,वो हुरलूंग, कुर्कनालो का भी दौरा कर जायजा लिए ,बोकारो के नये एसपी मनोज सवर्गियारी ने
थाना प्रभारियों को सुरक्षा से सबंधित जानकारी ले कई दिशा निर्देश दिये,उन्होंने ने वाहन की चेकिंग के अलावा छेत्र से बाहर के लोगों पर निगरानी रखने की बात कही, के क्रम में उप विकास आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद अपर समाहर्ता, बेरमो अनुमंडल के एसडीएम.मनोज मछूवा. जिला के शिक्षा विभाग के अधिकारी के अलावा गोमिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी महादेव कुमार महतो ,सीओ आफताब आलम सहित कई अधिकारी मौजूद थे,

Related posts

अभाविप के राष्ट्रीय कला मंच के द्वारा कला के क्षेत्र में अपना सुनहरा भविष्य बना सकते हैं छात्र

admin

आवश्यकता : ख़बर आजतक को इन जगहों से संवाद सहयोगी की तलाश है

admin

फूलचंद तिर्की के नेतृत्व में पारंपरिक वेशभूषा के साथ पदयात्रा निकाल मनाया विश्व आदिवासी दिवस

admin

Leave a Comment