झारखण्ड धनबाद

उपायुक्त ने किया बेलगड़िया टाउनशिप का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

रिपोर्ट : प्रतीक सिंह

धनबाद (ख़बर आजतक) : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा ने आज दिनांक 27 जून 2024 को जेआरडीए के अधिकारियों के साथ झरिया मास्टर प्लान के तहत विस्थापितों के लिए बनाए गए बेलगड़िया टाउनशिप और वहां रह रहे विस्थापितों के लिए बनाए गए आवास का भी निरीक्षण किया।

इस दौरान उपायुक्त ने बेलगड़िया टाउनशिप की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। मौके पर जेआरडीए के महाप्रबंधक द्वारा जेआरडीए की एसओपी, शिफ्टिंग की अद्यतन स्थिति, इंफ्रास्ट्रक्चर की अद्यतन स्थिति, स्किल डेवेलपमेंट सेंटर की अद्यतन स्थिति, सर्वे वेरीफिकेशन, आवंटन एवं स्थानांतरण, टाउनशिप एरिया के विकास, जमीन संबंधित समस्याएं, हाई रिस्क साइट्स, आवंटन, पुवर्नास, प्रपोज इंफ्रास्ट्रक्चर, लीगल टाइटल होल्डर (एलटीएच) एवं नॉन लीगल टाइटल होल्डर (नॉन एलटीएच) की सत्यापन स्थिति समेत कई बिंदुओं पर हुए प्रगति से उपायुक्त को अवगत कराया। उपायुक्त द्वारा इससे संबंधित पदाधिकारियों को जल्द से जल्द शिफ्टिंग एवं विकास से संबंधित कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

मौके पर महाप्रबंधक जेआरडीए श्री देवेन्द्र माहापात्रा समेत जेआरडीए के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहें।

Related posts

सी टी सीड की ओर से किसान मिलन समारोह का किया गया आयोजन

admin

पिकल बॉल चैंपियनशिप
में झारखंड टीम का दमदार प्रदर्शन

admin

डीएवी-6 में संविधान दिवस पर पोस्टर मेकिंग व क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

admin

Leave a Comment