झारखण्ड धनबाद

उपायुक्त ने किया भागा स्टेशन रोड की पीडीएस दुकान का औचक निरीक्षण

धनबाद:- शुक्रवार को उपायुक्त संदीप सिंह ने भागा स्टेशन रोड स्थित पीडीएस दुकान का औचक निरीक्षण किया।इस क्रम में उन्होंने दुकान संचालक से स्टॉक की जानकारी ली। साथ ही लाभुकों से मुलाकात की। उन्होंने लाभुकों से समय पर राशन मिलता है या नहीं, सही मात्रा में मिलता है या नहीं, किसी प्रकार की कोई परेशानी या शिकायत इत्यादि की जानकारी ली।निरीक्षण के बाद उपायुक्त ने कहा कि आज आपूर्ति विभाग सहित जिला स्तर के अन्य विभाग के पदाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी, कार्यपालक दंडाधिकारी, अंचल अधिकारियों ने जिले के विभिन्न पीडीएस दुकानों का औचक निरीक्षण किया।सभी पीडीएस दुकानों में समय पर निर्धारित मात्रा में लाभुकों को राशन का वितरण किया जाता है या नहीं, स्टॉक पंजी, दिसंबर तक पीएम गरीब कल्याण योजना का अनाज मिला या नहीं इत्यादि की जांच की गई।उपायुक्त ने कहा कि सभी पदाधिकारी अपनी अपनी जांच रिपोर्ट मुख्यालय को समर्पित करेंगे। रिपोर्ट में पीडीएस दुकानदार के विरुद्ध कोई शिकायत उजागर होने पर संबंधित पीडीएस दुकानदार के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

सत्यानंद भोक्ता ने ऋषिकेश इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के नए भवन निर्माण हेतू किया भूमि पूजन

admin

गोमिया से 39 श्रद्धालुओं का जत्था बाबा अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना

admin

लिट्टी चोखा दुकान बना दर्शकों का आकर्षण का केंद्र

admin

Leave a Comment