झारखण्ड बोकारो

उपायुक्त ने की 52 मामलों की सुनवाई, कई शिकायतों का ऑन स्पॉट निष्पादन

बोकारो (ख़बर आजतक) : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में मंगलवार को आयोजित जनता दरबार में उपायुक्त अजय नाथ झा ने आम जनता से जुड़ी समस्याओं की सुनवाई की। जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से आए 52 से अधिक लोगों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराईं। उपायुक्त ने संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को प्राप्त आवेदनों की शीघ्र जांच कर समाधान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। कई मामलों का निष्पादन मौके पर ही किया गया।


जनता दरबार में भूमि अतिक्रमण, आपूर्ति, शिक्षा, राजस्व, समाज कल्याण, वन प्रमंडल, सामाजिक सुरक्षा आदि से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुईं। इस मौके पर उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा पियुष तथा सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह मौजूद थे।
उपायुक्त के निर्देशानुसार सभी प्रखंड सह अंचल कार्यालयों में भी जनता दरबार आयोजित कर स्थानीय स्तर के मामलों का तत्काल निष्पादन किया गया।

Related posts

सेंट जेवियर्स विद्यालय में हिंदी माध्यम के छात्रों के लिए मनोरंजक कार्यक्रम का आयोजन

admin

सोलर एनर्जी से लघु या कुटीर उद्योगों के संचालक पर कार्यशाला का आयोजन

admin

झारखंड एग्रो हॉर्टिकल्चर एसोसिएशन ने सरकार से किया माँग, कहा ‐ बिरसा हरित ग्राम योजना का एक अलग बागवानी मद में दिया जाए फंड

admin

Leave a Comment