झारखण्ड बोकारो

उपायुक्त ने की 52 मामलों की सुनवाई, कई शिकायतों का ऑन स्पॉट निष्पादन

बोकारो (ख़बर आजतक) : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में मंगलवार को आयोजित जनता दरबार में उपायुक्त अजय नाथ झा ने आम जनता से जुड़ी समस्याओं की सुनवाई की। जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से आए 52 से अधिक लोगों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराईं। उपायुक्त ने संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को प्राप्त आवेदनों की शीघ्र जांच कर समाधान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। कई मामलों का निष्पादन मौके पर ही किया गया।


जनता दरबार में भूमि अतिक्रमण, आपूर्ति, शिक्षा, राजस्व, समाज कल्याण, वन प्रमंडल, सामाजिक सुरक्षा आदि से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुईं। इस मौके पर उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा पियुष तथा सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह मौजूद थे।
उपायुक्त के निर्देशानुसार सभी प्रखंड सह अंचल कार्यालयों में भी जनता दरबार आयोजित कर स्थानीय स्तर के मामलों का तत्काल निष्पादन किया गया।

Related posts

बोकारो : श्रम अधीक्षक ने 25 लाख का लंबित मजदूरी का कराया भुगतान

admin

आपराधिक कानूनों पर सेमिनार का आयोजन

admin

गोमिया थाना प्रभारी का भव्य स्वागत, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने दी शुभकामनाएं

admin

Leave a Comment