पंकज सिन्हा, पेटरवार
पेटरवार (ख़बर आजतक): उपायुक्त अजय नाथ झा ने बुधवार को पेटरवार स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र (केवीके) का निरीक्षण कर कृषि, आत्मा, पशुपालन, गव्य विकास और भू-संरक्षण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए ठोस दिशा-निर्देश दिए।

उपायुक्त ने कहा कि योजनाओं का उद्देश्य केवल लक्ष्य पूर्ति नहीं, बल्कि किसानों की आय वृद्धि और कृषि आधारित रोजगार को बढ़ावा देना है। उन्होंने विभागों के बीच समन्वय मजबूत कर जिला स्तर पर मुख्यमंत्री कृषि सहयोग कोषांग गठित करने और कृषि संवाद का प्लेटफार्म तैयार करने का निर्देश दिया।
उन्होंने पशुपालन विभाग को गोटरी बैंक की स्थापना कर 15 अगस्त तक चिन्हित क्षेत्रों की मैपिंग पूरी करने को कहा। साथ ही प्रखंड और जिला स्तर पर पोल्ट्री फेडरेशन के गठन का निर्देश देते हुए कहा कि अंडों की आपूर्ति सीधे फेडरेशन से आंगनबाड़ी केंद्रों तक होगी, जिससे पालकों को उचित मूल्य मिलेगा और बिचौलियों की भूमिका खत्म होगी।
उपायुक्त ने केवीके वैज्ञानिकों को फसल विविधीकरण, प्राकृतिक कृषि, जैविक खाद, सूक्ष्म सिंचाई और पशु चिकित्सा शिविरों पर फील्ड डेमो और प्रशिक्षण आयोजित करने को कहा। उन्होंने भू-संरक्षण विभाग को मिट्टी कटाव रोकने, जल संचयन बढ़ाने और कृषि भूमि संरक्षित करने के निर्देश भी दिए।
बैठक में पशुधन स्वास्थ्य जांच, डेयरी प्लांट प्रस्ताव, बकरी और पशुओं की प्राथमिक चिकित्सा के लिए रिसोर्स पर्सन तैयार करने और लाभुकों की मैपिंग जैसे मुद्दों पर भी चर्चा हुई।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह समेत संबंधित विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहे।