झारखण्ड बोकारो

उपायुक्त ने सदर अस्पताल में भर्ती वृद्ध का हालचाल जाना, कहा जिसका कोई नहीं, उसका है जिला प्रशासन

बोकारो (ख़बर आजतक) : मंगलवार देर शाम उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने सदर अस्पताल के आइसीयू में इलाजरत वृद्ध से मुलाकात कर उनका कुशल-क्षेम जाना। उन्होंने वृद्ध को भरोसा दिलाया कि इलाज में किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। “जिसका कोई नहीं, उसके लिए जिला प्रशासन है,” उन्होंने कहा।

उपाधीक्षक डॉ. अरविंद कुमार से वृद्ध की स्वास्थ्य स्थिति की जानकारी ली गई। उपायुक्त ने इलाज व्यवस्था पर संतोष जताया और किसी कठिनाई की स्थिति में तत्काल सूचित करने को कहा।

उल्लेखनीय है कि सोमवार को चास प्रखंड के पचौरा पथ पर एक अज्ञात वृद्ध के मिलने की सूचना मीडिया प्रतिनिधि द्वारा उपायुक्त को दी गई थी। तत्परता दिखाते हुए सीओ चास और हरला थाना प्रभारी ने वृद्ध को रेस्क्यू कर सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज जारी है।

इसके अतिरिक्त, उपायुक्त ने स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट (एसएनसीयू) और पीकु (पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट) का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिया कि मानव संसाधन की प्रतिनियुक्ति कर पीकु का शीघ्र संचालन शुरू किया जाए।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

सरला बिरला में एक्सपर्ट टॉक का आयोजन

admin

संकल्प यात्रा में बाबूलाल मरांडी ने कहा देश के प्रधानमंत्री सभी गरीबों को पक्का मकान देने का काम किया है।

admin

बच्चे “हेलमेट मैन ऑफ इंडिया” और “विश्व निशाने पर हैं” के साथ हार्दिक रक्षा बंधन समारोह में हुए शामिल, सुरक्षा और सततता के बीच के बंधन पर डाला प्रकाश

admin

Leave a Comment