झारखण्ड राँची

उपायुक्त राहुल सिन्हा ने की कार्रवाई, इश्तियाक के विभिन्न संस्थान के निबंधन को किया रद्द

रिपोर्ट ‘ नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कार्रवाई करते हुए अल्ट्रासाउंड संस्थान मेडिकाना नर्सिंग होम, खलारी रोड बीजूपाड़ा, चान्हो का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया है। उपायुक्त सह जिला समुचित प्राधिकारी पीसी एवं पीएनडीटी राहुल कुमार सिन्हा ने संस्थान का निबंधन तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है। साथ ही संस्थान में अल्ट्रासाउंड कार्य बंद रखने और यूएसजी मशीन से किसी प्रकार की छेड़छाड़ व स्थानांतरण नहीं करने का आदेश दिया है।

इस संस्थान के ऑनर एवं चिकित्सक डॉक्टर इश्तियाक अहमद हैं जिनके संबंध में समाचार पत्रों में प्रकाशित खबर के अनुसार, भारत सरकार के सुरक्षा तंत्रों द्वारा आतंकी गतिविधियों में शामिल बताया गया था। डॉ इश्तियाक अहमद इसी संस्थान में चिकित्सक के रुप में कार्यरत थे। इस संस्थान का निबंधन संख्या 565/2023 को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है।

Related posts

ब्याज दरों में नरमी का फैसला मासिक ऑकड़ों पर नहीं बल्कि लंबी अवधि की मुद्रास्फीति की स्थिति के आधार पर होगा तय: शक्तिकान्त दास

admin

एएसजीआई अस्पताल के नेत्र जाँच शिविर में चैंबर के 50 सदस्यों से कराई अपने नेत्रों की जाँच

admin

सुजीत सिंह के नेतृत्व में हिंदू जागरण मंच ने लगाया सेवा शिविर

admin

Leave a Comment