झारखण्ड धनबाद

उपायुक्त व एसएसपी ने किया फुल ड्रेस रिहर्सल का निरीक्षण

रिपोर्ट : प्रतीक सिंह

धनबाद (ख़बर आजतक) : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा तथा वरीय पुलिस अधीक्षक श्री हृदीप पी जनार्दनन ने मंगलवार को शहीद रणधीर वर्मा स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस को लेकर फुल ड्रेस रिहर्सल का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के पूर्व उपायुक्त ने परेड की सलामी ली। इसके बाद परेड का निरीक्षण किया। तत्पश्चात उपायुक्त ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

निरीक्षण के बाद उपायुक्त ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह शहीद रणधीर वर्मा स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। जिसमें डीएपी व एनसीसी के दो – दो प्लाटून तथा सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, जेएपी, होमगार्ड, आरपीएसएफ व भारतीय स्काउट एंड गाइड के एक – एक प्लाटून परेड में हिस्सा लेंगे।

उन्होंने कहा मुख्य समारोह को लेकर आज फुल ड्रेस रिहर्सल का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही समारोह स्थल की साफ सफाई, स्टेज, गणमान्य अतिथियों के बैठने, साज सज्जा, सुरक्षा व्यवस्था इत्यादि को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

वहीं कोलफील्ड स्कूल की छात्राओं ने राष्ट्रगान गया और राष्ट्रगान की धुन बजाई।

उल्लेखनीय है कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहीद रणधीर वर्मा स्टेडियम में पूर्वाह्न 9:05 बजे उपायुक्त द्वारा झंडोत्तोलन किया जाएगा। इसके बाद धनबाद समाहरणालय में 10:00 बजे पूर्वाह्न, अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय में 10:20 बजे पूर्वाह्न, मिश्रित भवन में 10:30 बजे पूर्वाह्न, गांधी सेवा सदन 10:45 बजे पूर्वाह्न, रेड क्रॉस सोसाइटी में 11:00 बजे पूर्वाह्न तथा पुलिस लाइन धनबाद में 11:10 बजे पूर्वाह्न में झंडोत्तोलन किया जाएगा।

मौके पर निदेशक डीआरडीए श्री राजीव रंजन, डीएसपी हेडक्वार्टर 1 श्री शंकर कामती, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री सुनील कुमार सिंह, जिला नजीर श्री आनंद कुमार व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Related posts

युवा राँची महानगर दुर्गा पूजा महासमिति महानगर कमिटी का गठन, कुमार मृणाल सिन्हा जिलाध्यक्ष व महिला मंडल अध्यक्ष पिया बर्मन बनाए गए

admin

जरूरतमंदों को स्पेशल भोजन कराकर केयर एंड सार्व फाउंडेशन मनाया अपना स्थापना दिवस।

admin

ललपनिया-एफपीएआइ शाखा का 53 वार्षिक बैठक सह स्टेयरिग कमेटी का चुनाव संपन्न

admin

Leave a Comment