झारखण्ड बोकारो

ऊर्जा संरक्षण तथा स्टैंडर्ड एवं लेबलिंग कार्यक्रम पर एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन

विज्ञापन

बोकारो (ख़बर आजतक) : झारखंड अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी (ज्रेडा) और ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई), विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा झारखंड में खुदरा विक्रेताओं के लिए ऊर्जा संरक्षण तथा स्टैंडर्ड एवं लेबलिंग कार्यक्रम पर एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया। कार्यक्रम में 70 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में विक्रेताओं को स्टार लेबल के बारे में प्रशिक्षण जे के व्यास, ऊर्जा विशेषज्ञ के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि और विशेष अतिथि,मंच पर मौजूद अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दीप प्रज्वलित करने की पारंपरिक प्रक्रिया से हुई।

शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय , अध्यक्ष लघु उद्योग भारती, कुंदन कुमार उपाध्याय, (State President JSTSBEA), एवं विश्वजीत कुमार,सीईओ उजाला एंटरप्राइज इस कार्यक्रम के अतिथि रहे। उन्होंने कार्यशाला के उद्देश्य को समझाते हुए कम ऊर्जा खपत वाले उपकरण अपनाने व साथ ही ऊर्जा बचाने के अन्य माध्यमों पे ध्यान देने के लिए कहा। उन्होंने सभी रिटेलर्स और प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए बिजली उपकरणों का उचित उपयोग करने और जागरूक होने को कहा। कार्यक्रम में ऊर्जा संरक्षण कैसे हो, स्टार रेटिंग की क्या महत्ता है, एनर्जी कंसर्वेशन बिल्डिंग कोड, एस एंड एल इंस्पेक्शन प्रक्रिया के बारे में सरकार की योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की। अतिलेश गौतम, एसडीए प्रभारी ज्रेडा झारखंड, अतुल निगम, ऊर्जा विशेषज्ञ ,ज्रेडा इस कार्यक्रम पर मौजूद अन्य गणमान्य अतिथि रहे।

Related posts

राँची : मैच हारने पर सीसीटीवी को कपड़े से ढक कर की गई बच्चों की पिटाई

admin

लोहरदगा का सर्वांगीण विकास एनडीए की प्राथमिकता : नेहा महतो

admin

World Cup 2023 Final में पहुंचा भारत, सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रन से दी मात

admin

Leave a Comment