झारखण्ड बोकारो

एकदिवसीय इलेक्ट्रो होम्योपैथी साइंटिफिक सेमिनार संपन्न

जमशेदपुर (खबर आजतक): मैटी मेडिकल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रो होम्योपैथी एंड रिसर्च सेंटर, गोपालगंज (बिहार) द्वारा जमशेदपुर के गोलमुरी स्थित मिथिला सांस्कृतिक परिसर भवन में एकदिवसीय इलेक्ट्रो होम्योपैथी साइंटिफिक सेमिनार का आयोजन किया गया।

इस सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में शहर के वरिष्ठ इलेक्ट्रो होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. वी. के. मिश्रा, तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में इलेक्ट्रो होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन (झारखंड) के सचिव डॉ. अनूप श्रीवास्तव मौजूद थे।

मैटी मेडिकल इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर एवं बिहार के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. अर्जुन सिंह ने कैंसर एवं अन्य जटिल रोगों पर अपने चिकित्सकीय अनुभव साझा किए। उन्होंने इन रोगों के इलाज में उपयोगी इलेक्ट्रो होम्योपैथिक औषधियों की विस्तृत जानकारी भी उपस्थित चिकित्सकों को दी।

डॉ. वी. के. मिश्रा ने विभिन्न बीमारियों और उनके उपचार में प्रयोग होने वाली औषधियों के बारे में अपने दीर्घकालिक अनुभव साझा किए। वहीं डॉ. अनूप श्रीवास्तव ने चिकित्सकों से आह्वान किया कि वे संगठित होकर राज्य और केंद्र सरकार तक अपनी मांगों और सुझावों को पहुँचाएं।

इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन वाटस फार्मास्युटिकल के डायरेक्टर डॉ. एस. पी. सिंह के मार्गदर्शन में किया गया। सेमिनार का संचालन डॉ. निकेश कुमार सिंह ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ. जे. के. देवांगन द्वारा प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर बिहार, बंगाल, ओड़िशा और झारखंड से बड़ी संख्या में इलेक्ट्रो होम्योपैथिक चिकित्सक उपस्थित हुए, जिससे सेमिनार अत्यंत सफल और सार्थक रहा।

Related posts

गोड्डा : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ नीट-यूजी -2025 की परीक्षा संपन्न

admin

Jharkhand Election 2024: बोकारो की जनता इस बार बदलाव चाहती है : श्वेता सिंह

admin

पेटरवार भाजपा मंडल कार्य समिति की बैठक संपन्न

admin

Leave a Comment