राँची

एक्जाम वॉरियर्स के रुप में शामिल बच्चों ने अपनी प्रतिभा और कौशल का किया अद्भुत प्रदर्शन: किशोर मंत्री

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): परीक्षा पर चर्चा से पूर्व सोमवार को गुरूनानक स्कूल में आयोजित आर्ट एंड पेंटिंग प्रतियोगिता में शामिल विभिन्न स्कूल के बच्चों ने जबरदस्त उत्साह दिखाया। इस प्रतियोगिता में शामिल विद्यार्थियों के प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन हेतू बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित सांसद संजय सेठ के साथ चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री और उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा ने शामिल होकर, बच्चों को प्रोत्साहित किया। इस मौके पर ही चैंबर अध्यक्ष ने सांसद को जन्मदिन की बधाई भी दी। इस अवसर पर चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने कहा कि एक्जाम वॉरियर्स के रुप में शामिल सभी बच्चों ने अपनी प्रतिभा और कौशल का अद्भुत प्रदर्शन किया है।

एक अन्य प्रयास के दौरान शहर की बढ़ती जाम की समस्या पर चिंता जताते हुए सोमवार को चैंबर द्वारा यातायात पुलिस अधीक्षक व नगर आयुक्त को पत्राचार किया गया। यह कहा गया कि डोरंडा में निर्माणाधीन फ्लाईओवर के मद्देनजर मेकॉन चौक से राजेंद्र चौक तक वन-वे ट्रैफिक की व्यवस्था की गई है। इस दौरान जाम की काफी समस्या बढ़ी है। यह सुझाया गया कि यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने हेतू लुईस फिलिप प्रतिष्ठान (कडरु, मेन रोड) के सामने चैंबर पथ जानेवाले मार्ग के बीच वाली कट को अस्थाई तौर पर खोल दिया जाय। वर्तमान में यह कट बंद होने के कारण कडरु चौक की तरफ मुड़ने वाले लोगों को राजेंद्र चौक से घुमना पडता है जिस कारण राजेन्द्र चौक का ट्रॉफिक लोड काफी बढ़ गया है। इस कट को खोलने से राजेंद्र चौक का यातायात दबाव काफी कम हो जाएगा।

Related posts

गृह मंत्री अमित शाह के काफिले का पीछा कर रहे थे दो युवक, रांची पुलिस ने किया गिरफ्तार

admin

लोजपा (आर) ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची पार्टी के सभी सांसद एनडीए उम्मीदवार के लिए मांगेंगे वोट

admin

स्व स्वर्ण लता सिन्हा के पुण्य स्मृति में बुंडू में निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन

admin

Leave a Comment