झारखण्ड राँची

एक्सआईपीटी में पर्यावरण जागरुकता अभियान का आयोजन

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ़ पॉलिटेक्निक एंड टेक्नोलॉजी नामकुम में सोमवार को संस्थान परिसर में पर्यावरण जागरूकता अभियान चलाया गयाI इस अभियान के तहत परिसर में 50 से अधिक किस्मों के फलदार एवं अन्य पेड़ लगाए गएI इस अभियान की शुरुआत ग्रेगोरियन विश्वविद्यालय, रोम के मोरल थियोलॉजी विभाग के प्रोफ़ेसर, फादर प्रेम खलखो एसजे ने कीI उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी को पर्यावरण की महत्ता बताते हुए, “पेड़ लगाओ उम्मीद जगाओ” का स्लोगन दिया तथा पर्यावरण संरक्षण एवं ग्लोबल वार्मिंग में पर्यावरण के महत्व पर विस्तारपूर्वक चर्चा की।

पर्यावरण के महत्ता के संदर्भ में संस्थान के को-ऑर्डिनेटर डॉ प्रदीप केरकेट्टा एसजे ने “हर एक पेड़ एक” का नारा दिया तथा पेड़ लगाने और पेड़ बचाने के लिए सभी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया I

इस कार्यक्रम में संस्थान के असिस्टेंट को-ऑर्डिनेटर फादर स्वर्ण तिग्गा एवं प्रभारी प्रिंसिपल श्री राज कुमार भी उपस्थित थेI इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में संस्थान के सभी विद्यार्थी शिक्षक एवं सहायक कर्मियों ने भाग लियाI

Related posts

रेलवे को ₹2.4 लाख करोड़ का रिकाॅर्ड आवंटन स्वागतयोग्य : नवजोत अलंग

admin

छात्र शिक्षक का प्रतिबिंब होते हैं : स्वामी अव्ययानंद सरस्वती

admin

शरीर मन ‐ भावना का संतुलन ही योग : स्वामी अंतरानन्द

admin

Leave a Comment