गोमिया झारखण्ड बोकारो शिक्षा

एक अच्छे लीडर को अपने टीम के प्रति ईमानदार होना चाहिए : बृजमोहन लाल दास

गोमिया (ख़बर आजतक) : पिट्स मॉडर्न स्कूल में शुक्रवार को सत्र 2024-25 के लिए जूनियर विद्यार्थी परिषद के सदस्यों का गठन किया गया । विद्यालय के उप-प्राचार्या डॉ विनीता पटनायक पाढ़ी के द्वारा नवनियुक्त प्रीफेक्ट को बैच पहनाकर व अलंकृत कर शपथ दिलवाया गया। कक्षा प्रथम अ से छात्र अनीश यादव एवं लक्ष्य प्रजापति , कक्षा प्रथम ब से कार्तिक कुमार एवं दीया श्री, कक्षा प्रथम स से आदित्य कुमार एवं दर्शिता राजपूत , कक्षा द्वितीय अ से अभिनव सिंह एवं श्रेया , कक्षा द्वितीय ब से रौनक सिंह एवं अमृता ज्योति, कक्षा द्वितीय स से आयुष्मान गुप्ता एवं सौम्या तिवारी आयुष्मान गुप्ता एवं सौम्या तिवारी, कक्षा तृतीय अ से अयानशी व आर्यन अग्रवाल , कक्षा तृतीय ब से स्वरा शरण व सुशांत कुमार रविदास, कक्षा तृतीय स से अयेशा व केशव विश्वकर्मा, कक्षा तृतीय द से शिम्बुल अफ्रीम व रियान अंसारी, कक्षा चतुर्थ अ से दृष्टि नंदिनी व पुष्प रंजन , कक्षा चतुर्थ ब से इशिता रानी व हिमांशु , कक्षा चतुर्थ स अलिश्बा इस्लाम व आराव राज, चतुर्थ द से दिव्या रानी व आराग्या प्रकाश, कक्षा पंचम अ से मैथिली ठाकुर व अभिषेक हंसदा, कक्षा पंचम ब से आयुषी डे व आरिज हुसैन, अच्छा पंचम स से काव्य कुमारी व तेजस जायसवाल को प्रीफेक्ट के लिए चयन किया गया है।

विद्यालय के प्राचार्य बृजमोहन लाल दास ने प्रीफेक्ट को शुभकामनाएंँ देते हुए कहा कि एक अच्छे लीडर को अपने टीम के प्रति ईमानदार होना चाहिए । अभिषेक विश्वास आईपीएल ओरिका गोमिया के महाप्रबंधक एवं अरिंदम दास गुप्ता विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दिए एवं उज्जवल भविष्य की कामना भी किए।

Related posts

जनजाति मोर्चा ने फूँका चुनावी बिगुल केंद्र एवं राज्य में बहुमत के साथ खिलेगा कमल: शिवशंकर उराँव

admin

चंदनक्यारी के अमित महतो बन सकते हैं JBKSS के बोकारो जिला अध्यक्ष

admin

संत ज़ेवियर्स विद्यालय में फेट 2024 का भव्य आयोजन

admin

Leave a Comment