रिपोर्ट : नितीश मिश्र
राँची(खबर_आजतक): आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने कहा है कि जमीन से जुड़े और वरिष्ठ नेता पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से अपनी पीड़ा को राज्य की जनता के समक्ष रखा है। उनकी पीड़ा यह बयां करती है कि सत्तारूढ़ झारखण्ड मुक्ति मोर्चा में आंतरिक लोकतंत्र नहीं है और वह एक परिवार के ‘राजशाही रिवाज’ से जकड़ा हुआ है। वे पूर्व में भी यह बात कई मौके पर कहते रहे हैं। हेमन्त सोरेन जब विधानसभा में विश्वासमत हासिल कर रहे थे, तो उन्होंने विधानसभा में भी कहा था कि इसकी ज़रुरत क्यों आन पड़ी ?
वहीं चंपाई सोरेन ने कुशलता से पाँच महीने तक राजकाज चलाया लेकिन सोरेन परिवार अपने परिवार के बाहर किसी को नेतृत्व देने को तैयार नहीं है। चंपाई सोरेन के कार्यकाल में ट्रांसफर पोस्टिंग के उद्योग पर भी लगाम लगा था। उन्हें जितना समय जनता की सेवा करने का दिया गया उस दरमियान उन्हें राज्य की आवश्यकतओं के अनुरूप कार्य किया था। जेएमएम ने एक वरिष्ठ नेता को अपने कार्यकाल में बेहतर कार्य करने के बावजूद उनके आत्मसम्मान को ठेस पहुँचाने का काम किया है। राज्य की जनता सब देख और समझ रही है।