
मातृसमान धरती को हरा-भरा बनाने का लिया संकल्प
बोकारो (खबर आजतक): स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, भारत सरकार के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम “एक पेड़ मां के नाम” के तहत डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर-4 में इको क्लब फार मिशन लाइफ द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों ने संयुक्त रूप से पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।
विद्यालय के प्राचार्य सह एआरओ श्री एस.के. मिश्रा ने इस पहल को अत्यंत सार्थक और प्रेरणादायी बताते हुए कहा, “एक पेड़ एक पुत्र के समान है। जब कोई बच्चा अपनी माता के नाम पर पौधा लगाता है, तो उस पौधे के प्रति उसकी भावनाएँ अपनी माता के प्रति प्रेम जितनी ही कोमल होती हैं।”

कार्यक्रम में कक्षा 6 से 9 और 11 के विद्यार्थियों ने अपनी माताओं के साथ मिलकर विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया और यह शपथ ली कि वे इन पौधों की देखभाल करेंगे जब तक वे पूरी तरह बड़े नहीं हो जाते।
प्राचार्य श्री मिश्रा ने सभी अभिभावकों का इस जन-जागरण अभियान में सक्रिय सहभागिता के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि इस तरह के प्रयास ही धरती को हरा-भरा बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।