झारखण्ड राँची राजनीति

“एक राष्ट्र, एक चुनाव” की अवधारणा भारत के लोकतांत्रिक ढाँचे का सशक्त करने की दिशा मे लोकतांत्रिक कदम : अन्नपूर्णा देवी

नितीश मिश्र, राँची

राँची (खबर आजतक): गिरिडीह के बरगंडा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में “वन नेशन, वन इलेक्शन (एक राष्ट्र, एक चुनाव)” विषय पर एक विचार-विमर्श संगोष्ठी का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम में भारत सरकार की महिला एवं बाल विकास मंत्री एवं कोडरमा लोकसभा क्षेत्र की सांसद अन्नपूर्णा देवी मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुईं।

केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने अपने संबोधन में कहा कि “एक देश, एक चुनाव” की अवधारणा भारत के लोकतांत्रिक ढाँचे को सशक्त करने की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है। यह प्रणाली न केवल प्रशासनिक दक्षता को बढ़ावा देगी बल्कि नीति निर्माण में स्थिरता और पारदर्शिता भी लाएगी। इससे लगातार होने वाले चुनावों में होने वाले व्यय में भी उल्लेखनीय कमी आएगी, जिससे जनता के धन का अधिक सार्थक और प्रभावी उपयोग संभव हो सकेगा।

उन्होंने कहा कि यह पहल लोकतंत्र की जड़ों को और अधिक मजबूत करेगी।
प्रशासन की गुणवत्ता में सुधार लाएगी।
नीति निर्माण में निरंतरता सुनिश्चित करेगी और देश भर में सुशासन की नींव को और अधिक मजबूत बनाएगी।

इस कार्यक्रम में बगोदर विधायक नागेन्द्र महतो, जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी, छात्र-छात्राएं, बुद्धिजीवी वर्ग, अधिवक्ता, डॉक्टर, इंजीनियर, शिक्षक, व्यापारी आदि उपस्थित थे।

Related posts

DPS Bokaro emerges triumphant in Regional Mathematical Olympiad : Five students qualify for INMO

admin

गोमिया : सीएमडी पी एम प्रसाद को कोल इंडिया चेयरमैन बनाए जाने पर यूनियन के महामंत्री फौजी ने दी बधाई…

admin

सरला बिरला में राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस पर दो दिवसीय जागरुकता कार्यक्रम सह फोटो प्रदर्शनी का समापन

admin

Leave a Comment