झारखण्ड बोकारो

एगारकुंड दक्षिण के मुखिया के नेतृत्व में मध्य विद्यालय एगारकुंड,निरसा-3 के छात्र-छात्रो के द्वारा खसरा तथा रूबेला के प्रति जागरूकता रैली निकाली

रिपोर्ट:-सरबजीत सिंह

एगारकुंड(खबर आजतक):- राष्ट्रव्यापी अभियान के अंतर्गत खसरा तथा रूबेला के प्रति सुरक्षा प्रदान करने के लिए 9 माह से 15 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों को टीका लगाया जाएगा इसी के तत्वाधान में गुरुवार को मध्य विद्यालय एगारकुंड,निरसा-3 ने छात्र-छात्रो के द्वारा टीकाकरण जागरूकता रैली निकाली और स्थानीय मुखिया अजय कुमार राम के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया। रैली को संबोधित करते हुए अजय कुमार राम ने कहा कि रूबेला एक विषाणु जनित संक्रमण रोग है इसे जर्मन खसरा भी कहा जाता है रूबेला बीमारी ज्यादातर बच्चों को प्रभावित करती है शरीर पर लाल चकत्ते होना बुखार आना और आंखों का लाल होना रूबेला बीमारी के लक्षण है 09माह से 15 वर्ष तक के बच्चे को इसका टीकाकरण लगवाना श्रेष्ठ कर होगी उन्होंने एगारकुंड दक्षिण पंचायत के अभिभावकों से अपील की अपने बच्चों को टीकाकरण करवाना सुनिश्चित करें! वही विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार झा ने कहा कि खसरे का टीका एक ऐसा टीका है जो खतरे की रोकथाम में बहुत प्रभावी है पहली खुराक के बाद 9 माह से अधिक की आयु के 85% बच्चे तथा 12 माह से अधिक आयु वाले 95% बच्चे सुरक्षित हो जाते हैं पहली खुराक के बाद जिन बच्चों में प्रतिरक्षा विकसित नहीं होती है उनमें से लगभग सभी दूसरी खुराक के बाद सुरक्षित हो जाती है इस कार्यक्रम में वार्ड सदस्य छवि बाउरी, बालिका कोड़ा, सरिता देवी, सिखा देवी, सोमू बाउरी,टुंपा बाउरी,शील विश्वास , सावित्री बाउरी,अंजलि कर्मकार, कपिल रविदास, मारुति बाउरी,दुलाली बाउरी,अर्पणा बाउरी ,चंदन बाउरी, प्रमोद राव, कुमारी सोना दास पंपीखा, जमुना बाउरी,आदि उपस्थित थे !

Related posts

कुरमी हुँकार महारैली प्राकृतिक पूजक मूल आदिवासियों का हकमारी वाला रैली: फूलचंद तिर्की

admin

रेफरल अस्पताल की विधि व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए दीपिका पांडेय सिंह की अध्यक्षता में बैठक संपन्न

admin

राज्य के मुखिया अवैध कमाई के लिए अवैध खनन को बढ़ावा दे रहे हैँ : बाबूलाल

admin

Leave a Comment