सरबजीत सिंह
एगारकुंड/निरसा:- एगारकुंड दक्षिण पंचायत में स्थित मध्य विद्यालय में शुक्रवार को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार झा कीअध्यक्षता में एक पेड मां का नाम आयोजन के तहत वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। वही इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार झा ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम अभियान का उद्देश्य है माता के प्रति सम्मान व्यक्त करना और पर्यावरण संरक्षण के माध्यम से पृथ्वी के भविष्य को सुरक्षित रखना है। उन्होंने कहा कि स्थानीय मुखिया अजय कुमार राम एवं प्रधानाध्यापक के अनुरोध पर मैथन सेरामिक लिमिटेड के सी एस आर मद से वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी निरसा अशोक कुमार पाल ने कहा कि वृक्षारोपण अभियान जैव विविधता को बढ़ावा देने के अलावा पर्यावरण की रक्षा करता है और राज्य के समग्र सामाजिक, आर्थिक विकास में सक्रिय रूप से योगदान देता है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी अध्यक्ष मधु कुमारी ने छात्रों से जन्मदिन पर केक के साथ पौधा लगाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से न केवल हरियाली का संदेश मिला बल्कि पर्यावरण के प्रति भावनात्मक जुड़ाव भी बना। विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक शिक्षकों के द्वारा अतिथि गण को पौधे देकर अभिनंदन किया गया। अतिथि गण के द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस कार्यक्रम के अवसर पर मैथन श्रमिक लिमिटेड के निदेशक अजय कुमार शर्मा, गोविंद प्रसाद, आनंद चौरसिया ,जिला परिषद सदस्य बादल बाउरी ,मनोरंजन मलिक, विनय सिंह, मुखिया अजय कुमार राम, पंचायत समिति सदस्य गौरी दास, जय राजवंशी, सांसद प्रतिनिधि प्रशांत बनर्जी, संकुल साधन सेवी कालीचरण कुमार, रहमान अंसारी, अशोक वाउरी, विदन मंडल, कुमारी सोना दास, ज्योति कुमारी, मुकेश बाउरी, आदि उपस्थित थे !