झारखण्ड धनबाद

एगारकुंड: प्रखंड विकास पदाधिकारी ने विद्यालयों का किया निरीक्षण, शिक्षा और स्वच्छता पर दिए निर्देश

एगारकुंड (धनबाद) : उपायुक्त आदित्य रंजन के निर्देश पर प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) मधु कुमारी ने एगारकुंड प्रखंड के पांच विद्यालयों का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण रेल प्रोजेक्ट के तहत आयोजित परीक्षा की निगरानी और शैक्षणिक गतिविधियों की समीक्षा के उद्देश्य से किया गया।

निरीक्षण के दौरान बच्चों की उपस्थिति, कॉपी वितरण, स्वच्छता व्यवस्था और पठन-पाठन की गुणवत्ता का जायजा लिया गया। बीडीओ ने विद्यालय प्रबंधन को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने और बच्चों को समय पर पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

हाई स्कूल मुगमा और हाई स्कूल कुमारधुबी में किताबों के वितरण की जानकारी ली गई और जल्द वितरण के निर्देश दिए गए। उर्दू मध्य विद्यालय बाघाकुड़ी में डीएमएफटी फंड से चल रहे निर्माण कार्य की धीमी गति पर नाराजगी जताई गई। बीडीओ ने कक्षा अतिक्रमण को भी शीघ्र खाली कराने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान मध्यान भोजन की गुणवत्ता और मेनू की भी जांच की गई। मौके पर सीआरपी और विद्यालय के शिक्षक उपस्थित रहे। बीडीओ ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बच्चों की सुरक्षा प्रशासन की प्राथमिकता है।

Related posts

अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत 24 आवेदकों को मिली स्वीकृति

admin

बलियापुर सीओ के नेतृत्व में सड़क के किनारे से हटाया गया अतिक्रमण

admin

धनबाद : कायस्थ शिरोमणि सेवा ट्रस्ट का 05वां स्थापना दिवस मनाया गया

admin

Leave a Comment