झारखण्ड धनबाद निरसा

एगारकुंड प्रखण्ड की पंचायत प्रमुख संगीता महतो की अध्यक्षता में स्नातक कोटि के प्रखंड स्तरीय सहायक अध्यापकों की बैठक

रिपोर्ट:- सरबजीत सिंह

एगारकुंड (खबर आजतक):- एगारकुंड प्रखण्ड की पंचायत प्रमुख संगीता महतो की अध्यक्षता में बैठक हुई;जिसमें स्नातक कोटि के प्रखंड स्तरीय सहायक अध्यापक जो की (वर्ग 6 से वर्ग 8) के संदर्भ में प्रशासनिक एवं अनुशासनिक प्राधिकार के सदस्यगण की बैठक प्रखंड स्थित सभागार में आयोजित की गई ! इस बैठक में सहायक अध्यापकों आकूल मंडल, अनूप कुमार मिर्धा, सोमनाथ चटर्जी, तन्मय बनर्जी, कल्पना चौधरी, सुभाष साव,राजीव गोप, आशा किरण, समीर दास ,सौरव चटर्जी के कार्यों पर संतोषप्रद पाया गया और तदनुसार जनवरी 2023 से मानदेय में 4 फिसदी की वार्षिक वृद्धि करने का अनुमोदन किया गया ! वहीं प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ एगारकुंड के अध्यक्ष आकूल मंडल ने अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रमोद कुमार झा को प्रखंड स्तरीय सहायक अध्यापक के आलोक में प्रशासनिक एवं अनुशासनिक प्राधिकार के बैठक में सकारात्मक पहल कर मानदेय में 4 फीसदी वार्षिक वृद्धि करवाने में सराहनीय सहयोग किए जाने पर; विभिन्न विद्यालयों में पदस्थापित सहायक अध्यापक आभार व्यक्त करते हैं ! इस बैठक में एगारकुण्ड प्रखंड विकास पदाधिकारी विनोद कुमार कर्मकार, पंचायत समिति के शिक्षा समिति द्वारा चयनित सदस्य रंजन कुमार सिंह , प्रभारी कृषि पदाधिकारी बहादुर मुर्मू ,प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी,निरसा स्वपन कुमार मंडल, विनोद पांडे, बीआरपी तुलसीदास तिवारी, बीपीएम पवन कुमार महतो, अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ निरसा-3 के अध्यक्ष-सह- निर्वाचन कोषांग प्रभारी प्रमोद कुमार झा उपस्थित थे!

Related posts

चैंबर ने राँची नगर निगम प्रशासक को किया पत्राचार, कहा – “निगम क्षेत्र में ड्रेनेज सिस्टम को ठीक करने के लिए बड़ी – बड़ी एजेंसियों को जिम्मेवारी दी गई किन्तु वर्तमान में राँची में ड्रेनेज सिस्टम डैमेज”

admin

काउंटिंग के दौरान कृषि बाजार प्रांगण से बाहर निकलने वाले एजेंट को दोबारा एंट्री नहीं दी जाएगी: उपायुक्त

admin

शतरंज में बोकारो जिला का अंकित कुमार सिंह बना स्टेट चैंपियन

admin

Leave a Comment