झारखण्ड धनबाद

एगारकुंड बीडीओ द्वारा मेढा पंचायत में डोर टू डोर और हाउस टू हाउस सर्वे किया गया

रिपोर्ट : सरबजीत सिंह

एगारकुंड : प्रखंड विकास पदाधिकारी, एगारकुंड श्रीमती मधु कुमारी द्वारा मेढा पंचायत के बूथ नंबर 281, 282, 283, 284 285 एवं 286 बूथ का डोर टू डोर और हाउस टू हाउस सर्वे किया गया। इसके अलावा चिरकुंडा नगर परिषद के करीब 10 बूथों का निरीक्षण किया गया एवं नए वोटरों को जोड़ने की बात कही गई । वहीं सर्वे के दौरान काफी नए वोटर जो दूसरे जगह से आए हैं उनको पंचायत अंतर्गत जोड़ने हेतु बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर को बोला गया !

साथ ही फार्म 6 भरने को भी कहा गया और इस कार्य में बीएलओ सुपरवाइजर को कोई भी कोताही नही बरतने की बात कही गई । ज्ञात हो 9 अगस्त के पूर्व मतदाता सूची में कोई भी अपना नाम सुधार सकता है और अपना नाम जुड़वा सकता है 24 जुलाई तक नए वोटर को अपना नाम जुड़वाना है। प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती मधु कुमारी द्वारा प्रखंड अंतर्गत कम परसेंटेज वाले बूथों पर विशेष रूप से घूमा गया ताकि वोटिंग परसेंटेज बढ़े। इस दौरान आम लोगों ने बताया कि बीएलओ सुपरवाइजर एवं बीएलओ द्वारा क्षेत्र में कम घूमा जा रहा है इसको लेकर विशेष तौर पर हिदायत दी गई कि किसी तरह का कोई शिकायत नहीं आना चाहिए और जितने भी लोग यहां से चले गए हैं उनका नाम हटाते हुए नए वोटरों का नाम जोड़ना सुनिश्चित करें। वहीं मेढा पंचायत मुखिया मनोज रावत, बीएलओ अन्ना राय ,बीएलओ सुपरवाइजर , बीएलओ सुपरवाइजर पंकज कुमार सिंह बीएलओ सुपरवाइजर राजीव गोप, आदि थे।

Related posts

एक्सपो: जेसीआई द्वारा आयोजित एक्सपो उत्सव में छठे दिन में उमड़ी 3 लाख से ज्यादा की भीड़

admin

डॉ. अटल पाण्डेय ने हेमन्त सरकार पर आरोप कहा ‐ हेमन्त सरकार ने युवाओं को ठगा, प्रदर्शनकारियों पर करवाई लाठीचार्ज

admin

ट्रिपल आइटी के द्वितीय दीक्षांत समारोह में शामिल हुई राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

admin

Leave a Comment