झारखण्ड धनबाद

एगारकुंड बीडीओ मधु कुमारी द्वारा प्रखंड में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

रिपोर्ट:- सरबजीत सिंह

एगारकुंड(खबर आजतक):- प्रखंड विकास पदाधिकारी मधु कुमारी द्वारा एगारकुंड प्रखंड में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ शिफ्टिंग और जहां वोटिंग कम हुआ है वहां के विभिन्न एरिया का विशेष रूप से जांच के लिए बैठक रखा गया ; जिसमें मेढा पंचायत के नया नगर, मैथन सेरेमिक, हनुमान नगर ,तीन तला ,काली पहाड़ी दक्षिण, काली पहाड़ी उत्तर के टाइप ,पोस्ट ऑफिस के पीछे , सिवलीबाड़ी दक्षिण गाड़ी खाना , केफेस फैक्ट्री ,कुमार देवी बागान थोड़i, नीचे छुरा,आम कूड़ा ,काली मंडा चांच एरिया , गोपीनाथपुर,बूथ मर्ज करने का प्रस्ताव और शिफ्टिंग को लेकर चर्चा की गई ।

वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा कहा गया कि लोकसभा चुनाव के दौरान विभिन्न बूथों में शिफ्ट , और मृत मतदाता का नाम सभी बीएलओ फार्म भरकर हटाए क्योंकि एगारकुंड के विभिन्न बूथ पर वोट प्रतिशत जो घट गया है वो सुधार हो सके। इस बार विधानसभा चुनाव के पहले ; जो मतदाता यहां से चले गए हैं एवं जो जिनकी मृत्यु हो गई है या दूसरे बूथ में जिनका नाम हो गया है उनका नाम अभिलंब सुधार करके हटाया जाए ताकि वास्तविक मतदाता विधानसभा चुनाव के वोटिंग में भाग ले सके और यहां का हर बूथ का परसेंटेज 80% पार हो सके। वहीं बैठक में झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष रामनाथ सोरेन, राष्ट्रीय जनता दल के बिट्टू मिश्रा ,सुनीता सिंह, झारखंड मुक्ति मोर्चा के विनोद मरांडी ,रवि कुमार साहू ,राजेंद्र आशी, कांग्रेस से जियाउल हुसैन, माले से जितेंद्र शर्मा ,भाजपा से रंजीत मोदी, उप प्रमुख विनोद दास, राष्ट्रीय जनता दल से दीपक कुमार सिंह सहित लिपिक छत्रपति सहाय किस्कू, जनसेवक बहादुर मुर्मू, ऑपरेटर अमित कुमार तिवारी एवं बीएलओ सुपरवाइजर पंकज कुमार सिंह उपस्थित थे !

Related posts

तैयारी पूरी, कल धूमधाम से मनाया जाएगा धरती आबा वीर बिरसा मुंडा की जयंती

admin

स्कूटर के इंश्योरेंस पर हो रहा था बाबा सम्राट बस का परिचालन, डीसी ने दिए जांच के आदेश

admin

112 students of DPS Bokaro shine in Sanskrit Olympiad including 7 International Toppers

admin

Leave a Comment