झारखण्ड धनबाद

एगारकुंड मध्य विद्यालय में मैथन सेरामिक लिमिटेड ने चलाया स्वच्छता अभियान

सारबजीत सिंह

धनबाद (ख़बर आजतक): एगारकुंड दक्षिण पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय एगारकुंड में शुक्रवार को स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत विशेष सफाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मैथन सेरामिक लिमिटेड द्वारा सीएसआर मद से प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार झा के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर की चारदीवारी और आसपास की सफाई की गई। इस अवसर पर कंपनी के सीएसआर लीडर गोविंद प्रसाद ने कहा कि विभिन्न पंचायतों में कचरे के ढेर की सफाई कर स्वच्छ वातावरण तैयार करने का प्रयास किया जा रहा है। उनका कहना था कि स्वच्छता से संबंधित बीमारियों को कम करने और लोगों को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने की दिशा में यह कदम महत्वपूर्ण है।

प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार झा ने बताया कि पूर्व में भी मैथन सेरामिक लिमिटेड द्वारा विद्यालय भवन की मरम्मत कराई गई थी, जिससे बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने में बुनियादी सुविधा मिली। उन्होंने कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन का अहम पहलू है, जो स्वस्थ और सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करता है।

इस अवसर पर जितेश पासवान, विदन मंडल, ज्योति कुमारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Related posts

74 साल के हुए प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रपति, केन्द्रीय मंत्रीगण सहित मल्लिकार्जुन खड़गे ने दी बधाई

admin

गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने पेटरवार प्रखंड के कई पंचायत का किया दौरा

admin

रोटरी ने प्रारंभ किया अपना दूसरा प्रौढ़ शिक्षा केन्द्र

admin

Leave a Comment