झारखण्ड राँची

एचइसी को हर हाल में बचाना है: अजय नाथ शाहदेव

नितीश मिश्र, राँची

राँची(खबर_आजतक): पिछले दस महीनों से लगातार संघर्षरत एचइसी सप्लाईकर्मियों के आंदोलन में शामिल हुए काँग्रेस नेता अजय नाथ शाहदेव। अजय नाथ शाहदेव ने उपस्थित कर्मियों से कहा कि उनके न्याय की लड़ाई में वे भी क़दम से क़दम मिलाकर साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि यह बेहद दु:खद है कि पर्व त्यौहारों के समय भी उन्हें कई महीनों के वेतन से वंचित किया गया है। 1622 सप्लाईकर्मियों का परिवार आज भूखमरी के कगार पर आ गया है।

इस मौके पर एचइसी प्रबंधन से टेलीफोनिक वार्ता कर यथाशीघ्र मुद्दे के समाधान को लेकर वार्ता किया है। पिछले दिनों एचइसी प्रबंधन द्वारा बगैर हस्ताक्षर किए गए एकतरफा सुलह पत्र को वायरल करने और समाचार में प्रकाशित होने पर सभी आंदोलनरत कर्मी खफा थे।

वहीं अजय नाथ शाहदेव ने एचइसी प्रबंधन से कहा है कि अपना हठ छोड़े और एचइसी को बचाने व मजदूर हित में यथाशीघ्र मामले का समाधान करें।

इस मौके पर मजदूर नेता रंथू लोहार, दिलीप सिंह सहित एचइसी कर्मी उपस्थित थे।

Related posts

मणिपुर की घटना पर राजनीति करना छोड़ झारखंड की विधि व्यवस्था पर चर्चा कराए राज्य सरकार: बाबूलाल मरांडी

admin

अभाविप ने मनाया 75वाँ स्थापना दिवस, राष्ट्र भक्ति के प्रति किया प्रेरित

admin

दीपक बिरूआ ने टाटा स्टील फाउंडेशन से किया आग्रह, कहा – “यह माइनिंग क्षेत्र होने के कारण इससे संबंधित युवाओं को प्रशिक्षण देकर यहीं रोजगार उपलब्ध कराएँ”

admin

Leave a Comment