रिपोर्ट : नितीश मिश्र
राँची(खबर_आजतक): एचईसी के पाँच यूनियन के शिष्टमंडल मंगलवार को कृषि मंत्री दीपिका पाण्डेय सिंह और विधायक राजेश कच्छप के साथ झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मिलकर एचईसी की समस्या को बताई। इस अवसर पर प्रतिनिधियों ने कहा कि एचईसी झारखण्ड की शान है और इसे केंद्र सरकार बंदी के कगार पर ला दिया है। यहाँ पर काम करने वाले कर्ममचारियो के 24 महीने से वेतन बकाया है। 5 यूनियन के प्रतिनिधियों से हेमन्त सोरेन ने कहा कि झारखण्ड सरकार एचईसी को टेक ओवर करने को तैयार हैं और मैं दिल्ली जाकर केन्द्र सरकार से एचईसी को झारखण्ड सरकार को देने की बात करेंगे।
इस प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा और आग्रह किया कि जल्द से जल्द एचईसी के मुद्दे को लेकर ठोस कदम उठाए नही तो यहाँ के कर्मी खाए बिना मर जाएँगे।
इस दौरान मिलने वालों में एचईसी श्रमिक संघ यूनियन के अध्यक्ष शनि सिंह, एचईसी लिमिटेड श्रमिक कर्मचारी यूनियन के महामंत्री प्रकाश कुमार, हटिया कामगार यूनियन के महामंत्री एम पी रामचन्द्रन, जनता मजदूर यूनियन के महामंत्री एस जे मुखर्जी, हटिया लोकमंच यूनियन के महामंत्री विमल महली शमिल थे।