झारखण्ड राँची

एचईसी में 18 माह से वेतन नहीं मिलना अत्यंत दु:खद : जीतू लोहरा

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): एचईसी मजदूर संघ की बैठक रविवार को संपन्न हुआ जिसकी अध्यक्षता जीतू लोहरा ने किया। इस बैठक में उपस्थित कर्मचारियों ने एचईसी के वर्तमान विषय पर गहन चिंतन किया जिसमें अध्यक्ष जीतू लोहार ने कहा कि एचईसी में 18 महीना से वेतन नहीं मिला है, यह बहुत ही दुख की विषय है। कारखाने के अंदर काम नहीं चल रहा है, जो कारखाने की सेहत एवं मजदूरों के भविष्य के लिए कहीं से उचित नहीं है। इस समय में प्रबंधन को चाहिए कि कारखाने के अंदर कैसे कम हो मजदूरों को अभिलंब वेतन कैसे मिले इस पर विचार करना चाहिए लेकिन प्रबंधन अभी संगठनों के बीच सदस्यता सत्यापन का विषय ला दिया है जिससे कर्मचारी एवं संगठन में काफी नाराजगी है।

एचईसी मजदूर संघ के महामंत्री रमाशंकर प्रसाद ने कहा कि सांसद संजय सेठ एवं भाजपा नेता विनय जायसवाल के प्रयास से भारी उद्योग मंत्रालय पर दबाव बनाकर कोलेट्रॉल बैंक गारंटी देने की बात हो गई है जिसका पहल तेजी से चल रहा है लेकिन वर्तमान मे कुछ यूनियनो के द्वारा अशांति का माहौल बनाने के कारण कही न कही बैंक फुट पर आते दिख रही है। एचईसी मजदूर संघ सभी यूनियनों से आग्रह करती है कि एचईसी एवं मजदूरो को हित के देखते हुए कुछ दिनों तक एचईसी मे शांति बनाने की अपील करती है फिर भी यूनियन के द्वारा अशांति का माहौल बनता है और किसी प्रकार से एचईसी को कोलेट्रॉल गारंटी नही मिलती है तो इसकी जवाब देही आंदोलन करने वाले संगठनों की होगी।

वहीं सुनील पांडेय ने कहा कि बैंक गारंटी का पुनः पहल करने के लिए सांसद संजय सेठ, भाजपा नेता विनय जायसवाल से एचईसी मजदूर संघ के टीम जाकर मुलाकात कर समस्याओं से अवगत कराएँगे फिर से रुके हुए कार्यों को आगे बढ़ने का कार्य करेंगे।

इस बैठक में विकाश तिवारी, रविकांत, सुनील कुमार, संजय कुमार ,प्रकाश कुमार, सरोज कुमार, बसंत पल्लाई, मनोज कुमार, सत्यकाम माणिक, बालमुकुंद शर्मा, राम एकबाल, डी भट्टाचार्य, लक्ष्मण राम, मो एजाज, खुर्शीद आलम, शफीउल आलम, नरेश राम, सायुन बागे, शिवा बारला, ज्योति रंजन आदि उपस्थित थे।

Related posts

वेदांता ईएसएल द्वारा आयोजित क्विज प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई

admin

कसमार में ज़िला भू-अर्जन कार्यालय ने लगाया कैंप कोर्ट

admin

23 अगस्त से 27 अगस्त तक खेलगाँव में आयोजित होगी जूनियर नेशनल किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता, 1800 खिलाड़ी और 200 टेक्निकल ऑफिशियल खिलाड़ी लेंगे भाग

admin

Leave a Comment