झारखण्ड राँची

एजी ऑफिस द्वारा आयोजित वॉकथान कार्यक्रम ऑडिट सप्ताह की शुरुआत के साथ सम्पन्न

नितीश मिश्रा

राँची (ख़बर आजतक) : प्रधान महालेखाकार (लेखा एवं हक) झारखंड, रांची द्वारा भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक कार्यालय के निर्देशानुसार 23 से 28 नवंबर 2025 तक चलने वाले ऑडिट सप्ताह का शुभारंभ किया गया। इसके अंतर्गत 23 नवंबर को वॉकथान कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि ध्यानचंद पुरस्कार प्राप्त पूर्व राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी सुमरई टेटे, आई.पी.С. एवं खेल निदेशक सरोजिनी लकड़ा, तथा डॉ. सुन्दरम हर्ष (मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, CGHS) शामिल हुए।

प्रधान महालेखाकार इंदु अग्रवाल एवं चन्द्र मॉली सिंह ने हरी झंडी दिखाकर वॉकथान की शुरुआत की। 3.2 किमी का निर्धारित मार्ग एजी ऑफिस से मेकॉन चौक, बटन तालाब, अम्बेडकर चौक होते हुए एजी मोड़ तक रहा। कार्यक्रम के दौरान पुलिस बल ने सुरक्षित यातायात सुनिश्चित किया।

Related posts

उपायुक्त ने की सैंड डीएसआर को पारित करने हेतु सब डिविजनल कमेटी की बैठक

admin

भाजपा ने इंडी एलायंस के प्रेसवार्ता पर किया पलटवार

admin

झारखंड में लोयोला स्कूल बना दूसरा सबसे बड़ा सोलर पावर संपन्न स्कूल; साथ ही नए बॉस्केट बॉल कॉर्ट का हुआ उद्घाटन किया गया

admin

Leave a Comment