चास (कैलाश गोस्वामी): बुधवार को एनएससी ने अपना 30वां वर्षगांठ मनाया, इस अवसर पर मुख्य अतिथि बोकारो विधायक बिरंची नारायण उपस्थित हुए. इस मौक़े पर विधायक नें बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि बच्चे जितने डिसिप्लिन होंगे उतनी ही जीवन में आगे जाएंगे और उन्होंने बच्चों के भविष्य के शुभ कामना की और एनएससी के इस कार्य को सराहा lआज के प्रोग्राम की मुख्य विशेषता यह रही कि एन एस सी वेलफेयर आर्गेनाइजेशन की ओर से समाज सेवा के रूप में खोला गया एनएससी बचपन स्कूल के बच्चे भी शामिल थे और साथ ही साथ एनएससी सुकून बुजुर्ग मनोरंजन केंद्र के सभी बुजुर्ग आज के प्रोग्राम में उपस्थित थे l सभी बुजुर्गों ने आज के प्रोग्राम को सहारा आज के प्रोग्राम की विशेषताएं यह भी रही आज समाज में अपनी पहचान बनाने वाले समाज सेवा करने वाले 6 लोगों को एनएससी ने सम्मानित किया जिनमें रेड क्रॉस सोसाइटी के डॉक्टर मोहंती, अल्टरनेट चिकित्सा और कराटे को देश के बाहर भी प्रेजेंट करने वाले डॉक्टर खेदु, ज्योतिर्मय डे राना, झारखंड रत्न श्री गोपाल मुरारका, आशालता के श्री जायसवाल जी और समाजसेवी पीएम लाल को एनएससी ने सम्मान से नवाजा lआज के प्रोग्राम में मुख्य रूप से रांची से आए डॉक्टर आदित्यनाथ पाठक और साथ ही और साथ श्री शशि प्रकाश झा डायरेक्टर सोशल वेलफेयर झारखंड सरकार की पत्नी श्रीमती मीनाक्षी झा की उपस्थिति रही l बीएसएल के जीएम के सिन्हा, संजू सिन्हा, आशा लता की आरती सिन्हा और रेड क्रॉस के राज्य प्रशिक्षण पदाधिकारी एसपी वर्मा ने अपने विचारों में कहा कि वह हर समय एनएससी के साथ हैं और जब भी एनएससी अपना ब्लड डोनेशन कैंप, प्लांटेशन एन एस सी सुकून बुजुर्गों के साथ समय बीताता है उसमें डॉक्टर वर्मा हमेशा उपस्थित रहते है lबच्चों ने 11:00 बजे से लेकर 3:00 बजे तक अपनी संस्कृति कार्यक्रम और विचारों से समा को बांधा एनएससी डायरेक्टर नूतन मैम ने कार्यक्रम की समाप्ति पर सबका अभिवादन करते हुए सबका धन्यवाद किया और कहा कि एनएससी अपने वेलफेयर के माध्यम से समाज के लिए हमेशा कार्य करता रहेगा इसके लिए हम वचनबद्ध हैं l आज किसी प्रोग्राम में हमारे जब होल्डर बहुत से बच्चे उपस्थित रहे जिसे मुख्य रूप से हेमंत, कृति, राकेश, पिंकी, मोनी, आरती, द्वारिका, आशुतोष, राजेश, साकेत उपस्थित थेlआज 150 बच्चों को पठन सामग्री और यूनिफॉर्म प्रदान किए गए l