डिजिटल डेस्क
बोकारो (ख़बर आजतक) : आज जय झारखंड मजदूर समाज कार्यालय सेक्टर- 9 मे कार्यकारिणी की अति आवश्यक बैठक झामुमो केन्द्रीय सदस्य सह युनियन के महामंत्री बि के चौधरी के अध्यक्षता मे हुई। बैठक मे कल ठेकाकर्मी अशोक कुमार महतो का कार्य के दौरान हुए मृत्युउपरान्त के उपर बिभागीय युनियन नेताओ ने बिस्तार से कहा कि 14,03,24 यानी कल कोल ओवेन एन्ड कोल केमिकल बिभाग के कोल हेन्डलिंग प्लांट मे अशोक कुमार (ठेकाकर्मी ) का काम शुरू करने के दरम्यान अचानक तबियत खराब लगने की बात अपने सुपरवाइजर (ठेकाकर्मी ) को कहकर रेस्ट रूम मे आराम करने का सलाह मिलने के बाद मात्र 25,से 30 मिनट के बाद ही तबियत और ज्यादा खराब हो जाने के पश्चात उनको प्लांट मेडिकल युनिट ले जाया गया जहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया तथा कल से हीं साथ मे काम कर रहे ठेकाकर्मी एवं उनके परिवार और सगे सम्बन्धीयों के साथ पलान्ट के मेन गेट पर बैठकर उनके आश्रित को नियोजन पत्र देने के लिए प्रबंधन से मांग कर रहा है। अपने संबोधन में महामंत्री बि के चौधरी ने कहा कि जय झारखंड मजदूर समाज निश्चित रूप से उनके आश्रित को नियोजन देने के पक्ष मे है लेकिन इन एन जे सी एस के नेताओ ने मानवता को भी शर्मसार करने मे महारत हासिल किया हुआ है। इतिहास मे दर्ज है कि पहले इस्पातकर्मियों का काम के दरम्यान चोट इत्यादि के कारण तथा ड्यूटि समय से एक घंटा पूर्व और बाद मे दूर्घटना के कारण हुए मृत्यू तथा प्लांट मे तबियत खराब के पश्चात मृत्यू पर भी उनके आश्रित को नियोजन देने की शुरूआत किया गया था। हमारी युनियन एवं नन एन जे सी एस ने ठेकाकर्मीयों के लिए भी लागू करने का मांग बड़े बड़े आन्दोलन के माध्यम से किया गया था तत्पश्चात ठेकाकर्मीयों को मात्र कार्य स्थल पर दुर्घटना से हुए मृत्युउपरान्त नियोजन का निर्णय लिया गया। मालूम रहे कि इस तरह का निर्णय एन जे सी एस की बैठक मे लिया जाता है। हमारी युनियन का मांग रहा है कि इस्प्पातकर्मी भी इन्सान है तो उसी प्लांट मे काम कर रहे ठेकाकर्मीयों को उनके तरह हीं नियमाबली आजतक एन जे सी एस मे जाने बाले नेताओं ने क्यों नही बनाया। एकतरफ नियम नही बनाना दुसरी तरफ उनके आश्रित को नियोजन मिलना चाहिए का अखबारी बयान देना मानवता को शर्मसार करने बाला नहीं तो और क्या है? जय झारखंड मजदूर समाज प्रबंधन से मांग किया है कि तत्काल अशोक कुमार महतो के आश्रित को नियोजन दें और आगे से इस तरह के घटनाउपरान्त बिना किसी बिबाद का इस्पातकर्मीयों की तरह नेचुरल मृत्यु पर भी ठेकाकर्मीयों को मिले इसका हस्ताक्षर एन जे सी एस मे जाने बाले नेताओ से करबा लें। बैठक मे मुख्य रूप से:—शंकर कुमार, आर बी चौधरी, अनिल कुमार ,एस के सिंह, सी के एस मुंडा, यू सी कुम्भकार,तुलसी महतो, बिनोद, मानिक चंद साह, रोशन कुमार,कार्तिक सिंह, अभिमन्यु मांझी, रामा रवानी, आर आर सोरेन, आशिक अंसारी , बी एन तिवारी,आई अहमद, शशिकांत, शशिभूषण, आर के मिश्रा, धीरन माँझी,बादल कोइरी,ए के मंडल, राजेन्द्र प्रसाद, ओ पी चौहान, देवेन्द्र गोराई इत्यादी उपस्थित थे।