जानकारी झारखण्ड दुर्घटना धनबाद

एनटीपीसी के निजी ट्रैक पर दो मालगाड़ियों की टक्कर : भारतीय रेलवे से कोई संबंध नहीं

सरबजीत सिंह

कोलकाता : मंगलवार तड़के लगभग 03:00 बजे एनटीपीसी द्वारा संचालित निजी रेलवे लाइन पर दो मालगाड़ियों की आमने-सामने की टक्कर होने की सूचना मिली है। सीपीआरओ ईस्टर्न रेलवे कोलकाता दीप्तिमय दत्ता नें एक़ बयान जारी कर बताया की यह ट्रैक पूरी तरह से एनटीपीसी के स्वामित्व में है और एनटीपीसी द्वारा ही संचालित किया जाता है। यह रेल मार्ग कहलगांव और फरक्का ताप विद्युत संयंत्रों को जोड़ता है और इसे आमतौर पर “एनटीपीसी ललमटिया एमजीआर” के नाम से जाना जाता है।

दीप्तिमय दत्ता,सीपीआरओ ईस्टर्न रेलवे, कोलकाता

श्री दत्ता नें बताया की इस घटना का भारतीय रेलवे से कोई संबंध नहीं है। एमजीआर लाइन का संपूर्ण संचालन, जिसमें लोकोमोटिव, चालक दल, रखरखाव, सिग्नलिंग आदि शामिल हैं, पूरी तरह से एनटीपीसी के अधीन है। दुर्घटना से जुड़ी अधिक जानकारी एनटीपीसी अधिकारियों से प्राप्त होने पर साझा की जाएगी।

हालांकि, एनटीपीसी ने मालदा मंडल से सहायता मांगी है और 140 टन की क्रेन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। यह क्रेन साहिबगंज से भेजी जा रही है। भारतीय रेलवे, एनटीपीसी अधिकारियों को बहाली कार्य में हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है।

Related posts

आईआईएम राँची ने यंग चेंजमेकर्स प्रोग्राम के वैश्विक संस्करण का किया समापन

admin

सत्यानंद भोक्ता ने ऋषिकेश इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के नए भवन निर्माण हेतू किया भूमि पूजन

admin

प्राण बजाना और आशा झारखंड द्वारा पिठोरिया राँची में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

admin

Leave a Comment