कसमार झारखण्ड बोकारो

एनटीपीसी बड़कागांव में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का आरोप

कसमार (ख़बर आजतक) : कसमार थाना क्षेत्र के दांतू निवासी नंदकिशोर नायक ने संजय नायक एवं उसके पुत्र राहुल कुमार पर एनटीपीसी बड़कागांव में स्थायी नौकरी दिलाने के पर ठगी करने का आरोप लगाया है। युवक नंदकिशोर नायक ने इस संबंध में कसमार थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराया है।


बताया गया है कि एनटीपीसी में स्थायी नौकरी दिलाने पर संजय ने तीन लाख रूपये की मांग की थी। उसके झांसे में आकर नंदकिशोर ने सूजीत कुमार को यूपीआई के जरीये दो किस्तों में 50 हजार रुपए दिये थे। संजय द्वारा कुछ दिन बाद पुनः एक लाख रूपये की मांग की जाने लगी। इस पर ठगी करने क शक होने पर पैसे नही दिया। तो सूजीत कुमार नामक व्यक्ति ने मोबाइल फोन पर धमकी देते हुए कहा कि अब तुम्हारी नौकरी नहीं होगी और पूर्व में दिये रूपये भी डूब जायेगा। तब , इसकी जानकारी संजय नायक पप्पीऔर उसके बेटे राहुल को दिया तो उन्होंने बरगलाने का कोशिश किया। और धमकी देते हुए कहा कि तुम ज्यादा होशियार बनते हो, तुम्हारा पैसा डूब गया और नहीं मिलेगा। जो करना है कर लो। दोबारा फोन नहीं करना और न ही मिलने आना। नहीं तो तुमको छोड़ेंगे नहीं। पीड़ित नंदकिशोर ने थानेदार से कानुनी कार्रवाई की गुहार लगाया है।

Related posts

सत्तामद में चूर नीतीश सरकार ने लोकतंत्र की हत्या की है: बाबूलाल मरांडी

admin

वेदांता ईएसएल झारखंड के विकास में मदद करने की अपनी प्रतिबद्धता के साथ राज्य सरकार को समर्थन देना जारी रखेगी : सीईओ

admin

बोकारो इस्पात संयंत्र के एसएमएस न्यू में पी. बिनु गोपाल राव ने मुख्य महाप्रबंधक का पदभार संभाला

admin

Leave a Comment