झारखण्ड राँची राजनीति

एनसीपी व टीम सूर्या ने किया हुसैनाबाद में एक बूथ दस यूथ कार्यक्रम का शुभारंभ

रिपोर्ट : नितीश मिश्रा

राँची/हुसैनाबाद (खबर आजतक): एनसीपी के झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष सह हुसैनाबाद विधायक के निर्देश पर बुधवार को हुसैनाबाद स्थित कार्यालय में युवा एनसीपी व टीम सूर्या के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। इस बैठक की अध्यक्षता युवा एनसीपी के अनुमंडल अध्यक्ष अभिषेक उर्फ हरि सिंह व संचालन युवा प्रखण्डध्यक्ष ओमप्रकाश राजवंशी ने की। इस बैठक में युवा एनसीपी के संगठन पर विस्तृत चर्चा हुई। इस चर्चा के बाद प्रत्येक बूथ स्तर पर दस दस युवाओं को जोड़ने का सभी ने संकल्प लिया।

इस बैठक में अनुमंडल अध्यक्ष हरि सिंह ने कहा कि इसकी शुरुआत हुसैनाबाद प्रखंड से की गई है। युवा एनसीपी व टीम सूर्या के युवा कार्यकर्ता प्रखण्डध्यक्ष ओम प्रकाश राजवंशी के मार्गदर्शन ने सभी 22 पंचायतों में क्रमवार बैठक कर इस अभियान को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। हरि सिंह ने कहा कि हुसैनाबाद में शुरुआत करने के बाद अन्य प्रखंडों में भी युवा एनसीपी व टीम सूर्या के कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक कर एक बूथ दस यूथ अभियान चलाकर युवाओं को जोड़ने की मुहिम चलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि आज भी एनसीपी का संगठन सभी बूथों तक है। इसे और मजबूत करने के उद्देश्य से युवाओं को जोड़ने का काम शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी बूथों पर दस दस युवाओं को जोड़ने के बाद विधायक कमलेश सिंह व युवा नेता सूर्या सिंह की मौजूदगी में सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।

इस बैठक में योगेंद्र कुमार सिंह, विनय पासवान, हुसैनाबाद युवा प्रखण्ड अध्यक्ष ओमप्रकाश राजवंशी, नगर अध्यक्ष रविन्द्र कांस्यकार, रजनीश कुमार सिंह, गोरख पासवान, गुडु पाल, गोल्डन ठाकुर, रमेश प्रजापति, विनोद चौधरी, बबलू यादव, जिसान हसन, जितेंद्र पासवान, उमेश बैठा, सोनू सिंह सबानों, राजन सिंह, अभिमन्यु सिंह, कार्तिक राजवंशी, अखिलेश पाल आदि उपस्थित थे।

Related posts

रामचंद्र सोरेन बनें हेमन्त मंत्रिमंडल के 12वें मंत्री, ली पद व गोपनीयता की शपथ

admin

“कर्तव्यनिष्ठ लोग कभी सेवानिवृत नहीं होते : अनुराधा सिंह प्राचार्या

admin

सडक हादसे मे बाल-बाल बची बोकारो जिप उपाध्यक्ष बबिता कुमारी, राँची के एक निजी अस्पताल मे भर्ती

admin

Leave a Comment