Uncategorized

एबीवीपी का महापर्व सदस्यता अभियान का शुभारंभ पी.के .राॅय मेमोरियल कॉलेज धनबाद से किया गया

रिपोर्ट : प्रतीक सिंह

धनबाद (ख़बर आजतक) : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद धनबाद महानगर द्वारा सदस्यता अभियान शुरू पी.के.राॅय मेमोरियल कॉलेज में अनेक छात्र छात्राओं सदस्यता ग्रहण किया, मौके पर जिला संयोजक अंशु तिवारी ने कहा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद 1949 से छात्र हित में एवं राष्ट्र हित मे कार्य दुनिया का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जो राष्ट्र पुनर्निर्माण में कार्य कर रही है ,
इस अवसर पर विश्वविद्यालय संयोजक नीरज निखिल ने कहा की सदस्यता अभियान संगठन का मुख्य अंग है जिसमें में पिछले साल 33 लाख छात्र छात्राएं जुड़े थे, विद्यार्थी परिषद पूरे देश भर में सदस्यता अभियान आरंभ कर रही है।


इस अवसर पर धनबाद जिला के जिला सदस्यता प्रमुख अखिल सिन्हा और नगर सदस्यता प्रमुख विशाल ब्रह्मण ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि लगभग सैकड़ों छात्र छात्राएं और शिक्षकों ने अभाविप का सदस्यता ग्रहण किया। लड़ो पढ़ाई करने के लिए और पढ़ो समाज बदलने के लिए मौके पर मुख्य रूप से प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य किशोर झा,पीके राय मेमोरियल कॉलेज अध्यक्ष हर्षवर्धन राज,धनबाद महानगर विस्तार हरगोविंद जी, अमन रेड्डी, अक्षय मंडल, प्रशांत मंडल , आशीष मंडल रोहित कुमार एवं अपर्णा आचार्या जी, भावना जी, निक्की जी, श्रृष्टि जी, अक्षय जी, आशीष जी, सुजल जी, प्रशांत जी, हेमंत जी, शिद्धर्थ जी, शुभम जी, अनिष जी, रिंकू जी, अनेकों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related posts

हटिया से काँग्रेस प्रत्याशी अजय नाथ शाहदेव ने अनेक स्थानों पर जनसंपर्क कर काँग्रेस के पक्ष में वोट की अपील की

admin

ट्रेड लाइसेंस व होल्डिंग पर कार्यशाला का आयोजन, बोले अधिकारीगण ‐ “राँची में आईटी पोर्टल हो रहा अपग्रेड, दो – तीन माह में तकनीकी रूप से जुड़ी समस्याएँ हो जाएँगी दूर”

admin

नगर निकाय चुनाव को लेकर राज्य सरकार गंभीर नहीं : मेयर

admin

Leave a Comment