झारखण्ड धनबाद

एमआर अभियान के 39वें दिन 08 हज़ार से अधिक बच्चों को दिया गया टीका

अब तक 8 लाख से अधिक बच्चों को लगाया गया एमआर का टीका

धनबाद:- मीजल्स रूबेला उन्मूलन को लेकर 12 अप्रैल से शुरू एमआर अभियान कार्यक्रम के 39वें दिन जिले के 8495 बच्चों को मीजल्स रूबेला का टीका दिया गया। इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा ने बताया अब तक कुल 800149 बच्चों को मीजल्स रूबेला का टीका दिया जा चुका है। वही आज की बात करें तो आज का लक्ष्य 8510 बच्चों को टीका लगाना था, जिमसें कुल 8495 बच्चों को आज टीका लगाया गया है। उन्होंने सभी से अपील की है कि जिले के सभी बच्चे (9 माह से 15 वर्ष तक) को मीजल्स रूबेला का टीका अवश्य लगवाएं। ताकि हर एक बच्चा स्वस्थ और सुरक्षित रहे। आज बाघमारा में 3462, बलियापुर में 165, गोविंदपुर में 954, धनबाद सदर में 496, झरिया में 115, निरसा में 1810, तोपचांची में 1240, टुंडी में 253 बच्चों को एमआर का टीका लगाया गया।

हम सब ने ठाना है, मीजल्स रूबेला से झारखंड को बचाना है

Related posts

परियोजना पदाधिकारी के समक्ष ट्रक ऑनर , डियो होल्डर एवं ग्रामीणों ने किया हंगामा

admin

राँची में चैम्बर चुनाव की तैयारियाँ, आचार संहिता कड़ी

admin

झारखण्ड विधानसभा चुनाव से पहले मधु कोड़ा को सुप्रीम कोर्ट का बड़ा झटका, नहीं लड़ सकेंगे झारखण्ड विधानसभा चुनाव

admin

Leave a Comment