झारखण्ड राँची

एमजीएम अस्पताल, जमशेदपुर में बी ब्लॉक की छत गिरी, राहत कार्य जारी, सभी लोग सुरक्षित

जमशेदपुर (खबर आजतक): शहर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम के बी ब्लॉक की छत गिरने से हड़कंप मच गया। इस हादसे में चार लोगों के दबे होने की आशंका जताई गई थी, लेकिन बाद में मिली जानकारी के अनुसार सभी लोग सुरक्षित हैं। यह हिस्सा अस्पताल के पुराने जर्जर भवन का बताया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने इस दुर्घटना को लेकर X (पूर्व ट्विटर) पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि जिला प्रशासन को तत्काल राहत एवं बचाव कार्य हेतु निर्देशित किया गया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सभी लोग सुरक्षित हैं और घटना की जांच कर रिपोर्ट देने के आदेश दे दिए गए हैं।

स्वास्थ्य मंत्री श्री इरफान अंसारी ने भी X पर जानकारी दी कि एमजीएम अस्पताल के बी ब्लॉक की क्षतिग्रस्त इमारत को लेकर वे सजग हैं और @DCEastSinghbhum को राहत एवं बचाव कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस पूरे मामले की समीक्षा की जाएगी।

स्थानीय सूत्रों की मानें तो यह हादसा केवल एक भवन की नहीं, बल्कि सिस्टम की जर्जर होती ज़िम्मेदारी का भी संकेत है। जनमानस का कहना है कि शुक्र है कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन अब वक्त है कि जवाबदेही तय हो और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

क्या आप चाहेंगे कि इस खबर का एक विजुअल न्यूज़ कार्ड या पोस्टर भी तैयार किया जाए?

Related posts

परिवर्तन यात्रा को लेकर भाजपा प्रदेश कार्यालय में बैठक आयोजित

admin

पूर्व मंत्री,पूर्व विधायक हेमेंद्र प्रताप देहाती के निधन पर प्रदेश भाजपा ने जताया शोक

admin

जनता की सेवा जारी रहेगा, अपने क्षमता के अनुसार जनसमस्यायों का समाधान करता रहूंगा: बन्ना गुप्ता

admin

Leave a Comment