खेल झारखण्ड बोकारो

एमजीएम के जूडो खिलाड़ियों ने रचा इतिहास बना पांचवी बार ओवरऑल चैंपियन

डिजिटल डेस्क

बोकारो (ख़बर आजतक) : बोकारो क्लब मे आयोजित दो दिवसीय बोकारो जिला जूडो प्रतियोगिता का आज समापन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आदित्य जोहरी एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (ओएनजीसी) बोकारो, मैडम रचना जोहरी अनूप मिंज चीफ मैनेजर , स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर (ओएनजीसी) बोकारो,श्री अक्षय गुप्ता कोऑर्डिनेटर क्रिसेंट पब्लिक स्कूल चास मौजूद थे, जानकारी देते हुए बोकारो जूडो संघ के सचिव श्री राजीव कुमार सिंह ने बताया कि दो दिवसीय जूडो प्रतियोगिता के दौरान एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल के खिलाड़ियों ने 282अंक प्राप्त करते हुए ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब लगातार पांचवीं बार अपने नाम किया
वही 140अंक प्राप्त कर जीजीपीएस सेक्टर 5 के खिलाड़ियों ने 1st रनरअप का खिताब अपने नाम किया वही मिथिला अकैडमी पब्लिक स्कूल बोकारो के खिलाड़ियों ने 139 अंक प्राप्त कर 2and रनरअप का प्रखंड खिताब अपने नाम किया.वही 3rd रनरअप पर बेरमो प्रखंड के खिलाड़ियों ने 100 अंक प्राप्त कर कब्जा किया चुने गए खिलाड़ी आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता जो की जूडो फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा कराई जाएगी उसमें हिस्सा लेंगे जूडो संघ एवं अभिषेक कुमार अकाउंट्स अड्डा कोचिंग सेंटर के द्वारा अंडर 12 किड्स सर्वश्रेष्ठ चार खिलाड़ियों को आज 3000×4=₹12000 कैश प्राइज स्कॉलरशिप के रूप में दिया गया उन खिलाड़ियों के नाम हैं.सुमित कुमार मिथिला अकैडमी पब्लिक स्कूल ,यश राज ,प्रियदर्शनी सिंह स्पर्श राज तीनों एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 4 के खिलाड़ी वही सब जूनियर कैडेट जूनियर एवं सीनियर जूडो खिलाड़ियों में सर्वश्रेष्ठ 8 खिलाड़ियों को 5 हज़ार रूपये कर के कुल 8 को स्कॉलरशिप बोकारो जिला जूडो संघ के द्वारा दिया गया जिनके नाम इस प्रकार हैं : दिव्यांशु कुमार एवं संदीप कुमार चास जूडो क्लब ,खुशी सिंह, डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर 4, अंजली कुमारी एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल ,आदित्य सिंह एमजीएम ,खुशी उपाध्याय क्रिसेंट पब्लिक स्कूल चास पूरे प्रतियोगिता के दौरान निर्णायक की भूमिका में रहे साक्षी श्रीवास्तव, जेब नाज, ऋषिका कुमारी, शालू कुमारी ,आर्यन कुमार ,आयुष कुमार ठाकुर ,आयुष कुमार ,तथा झारखंड जूडो संघ से आए मुख्य निर्णायक उपेंद्र कुमार ,श्री प्रिंस कुमार ने प्रतियोगिता को सफल आने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया.


प्रतियोगिता का आयोजन सब जूनियर , कैडेट ,जूनियर एवं सीनियर कैटेगरी में किया गया ,इस बोकारो जिला जूडो प्रतियोगिता के सहायक हैं ओएनजीसी, डालमिया सीमेंट, सलूजा गोल्ड, बोकारो क्लब बोकारो, अबया इंटरप्राइजेज , अकाउंट्स अड्डा, स्मार्ट प्रेप, सलूजा एजुकेशनल ट्रस्ट, एफिशिएंट लर्निंग कॉमर्स इंस्टिट्यूट, एसआर होममेकर इत्यादि संस्थानों की सहायता से बोकारो में जूडो को खिलाड़ियों में लोकप्रिय तथा प्रतियोगिता को सफल बनाने में सहायक स रहे.बोकारो जूडो संघ के अध्यक्ष श्री विनय आनंद सहित अन्य पदाधिकारियों में श्री वासुदेव कुमार, चिन्मय कुमार, नईम अंसारी, उमेश कुमार नायडू, संतोष कुमार दत्ता, धनअंतर कुमार, संजू कुमार ,दीपक रंजन , संजय रजवार, राहुल कुमार, मानिकचंद ने प्रतियोगिता को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया
वहीं झारखंड जूडो एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री के एन त्रिपाठी ने खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं भेंट की.

Related posts

पेटरवार चेक पोस्ट में वाहन जांच अभियान कर दिया गया तेज

admin

राष्ट्रीय गणित दिवस पर सरला बिरला में एकदिवसीय वेबिनार का आयोजन

admin

हेमन्त व कल्पना सोरेन पहुँचे जमशेदपुर, पूर्व सांसद सुनील महतो की दिवंगत पुत्री अंकिता की तस्वीर पर दी श्रद्धांजलि, बंधाया ढ़ाँढ़स

admin

Leave a Comment