खेल झारखण्ड बोकारो

एमजीएम स्कूल के खिलाड़ियों ने राज्य जूडो में जीते 13 पदक

बोकारो (ख़बर आजतक) : एमजीएम स्कूल बोकारो के खिलाड़ियों ने अपना शानदार प्रदर्शन दोहराते हुए इस वर्ष कैडेट जूनियर राज्य जूडो प्रतियोगिता में 13 पदक पर कब्जा किया जिसमें तीन स्वर्ण पांच रजत एवं पांच कांस्य पदक शामिल है खेल शिक्षक एवं जूडो प्रशिक्षक राजीव कुमार सिंह ने बताया कि

आईबीएन स्कूल धुर्वा रांची में तीन एवं चार अगस्त को हुए राज्य जूडो प्रतियोगिता में एमजीएम स्कूल बोकारो के खिलाड़ियों ने जीत का जज्बा कायम रखते हुए शानदार प्रदर्शन कर बोकारो को पूरे झारखंड में दूसरे नंबर पर आने में अहम भूमिका निभाई

पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों में

स्वर्ण पदक विजेता
राजवीर सिंह,साक्षी श्रीवास्तव, जेबा नाज
रजत पदक विजेता
सक्षम कुमार सिंह,सुरभि कुमारी,स्नेहा कुमारी,प्राची कुमारी,अयान अजहर
कांस्य पदक विजेता
ऋतुराज,हर्षवर्धन सिंह,आस्था पांडे,अन शांडिल्य,आरव भारद्वाज
स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी आगामी कैडेट और जूनियर राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे इन खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर स्कूल के प्राचार्य फादर जोशी वर्गीज ने कहा कि खिलाड़ी लगातार स्कूल का नाम राज्य अथवा राष्ट्रीय स्तर पर ऊंचा कर रहे हैं मेरी सारी शुभकामनाएं इन होनहार खिलाड़ियों के साथ है वही स्कूल के उप प्राचार्य श्रीमती रेखा बनर्जी ने खिलाड़ियों को आशीर्वाद देते हुए अपनी शुभकामनाएं दी है तथा स्कूल के एकेडमिक डायरेक्टर जॉर्ज जोसेफ तथा हेड मिस्ट्रेस सपना जोशी ने खिलाड़ियों को बधाई दी वहीं स्कूल के खेल प्रशिक्षकों में श्री राजेश्वर सिंह मीनाक्षी कुमारी सौरभ कुमार मोहसिन राजा एवं वंदना कुमारी ने खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं भेंट की

Related posts

फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस कंपनी के लूटे गए रुपए बरामद , तीन अभियुक्त गिरफ्तार और तीन फरार

admin

काँके व ओरमांझी में आजसू की तैयारी बैठक

admin

सरना झंडा प्राकृतिक पूजक आदिवासियों की परंपरा, संस्कृतिक एवं एकजुटता का प्रतीक: फूलचन्द तिर्की

admin

Leave a Comment