खेल झारखण्ड बोकारो

एमजीएम स्कूल बोकारो के जूडो खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय ओलंपियाड जूडो प्रतियोगिता में लेंगे हिस्सा

बोकारो : एम जी एम स्कूल बोकारो के 12 जूडो खिलाड़ी 4 नवंबर को बोकारो से लखनऊ अंतरराष्ट्रीय ओलंपियाड जूडो प्रतियोगिता के लिए रवाना हुए स्कूल के जूडो प्रशिक्षक राजीव कुमार सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन सी एम एस मोंटसरी स्कूल लखनऊ यूपी में 7 नवंबर से 9 नवंबर तक होगा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों में
बालक वर्ग में
प्रिंस कुमार पांडे,सिद्धार्थ कुमार,सर्वज्ञ केसरी,जयंत कुमार,आयुष कुमार,हर्षवर्धन सिंह एवं सक्षम कुमार सिंह
बालिका वर्ग में
प्रियदर्शनी सिंह,सुरभि कुमारी,साक्षी श्रीवास्तव, जेबा नाज एवं स्नेहा कुमारी शामिल है
इस मौके पर स्कूल के प्राचार्य फादर डॉक्टर जोशी वर्गीस ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हमारे स्कूल के जूडो खिलाड़ी राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने के साथ-साथ अब अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी अपना परचम लहराने को तैयार है वही स्कूल के उप प्राचार्य श्रीमती रेखा बनर्जी एवं एकेडमिक डायरेक्टर जॉर्ज जोसेफ,हेड मिस्ट्रेस सपना जोशी के साथ-साथ अन्य खेल शिक्षकों में राजेश्वर कुमार सिंह,मीनाक्षी कुमारी, सौरभ कुमार,मोहसिन एवं वंदना कुमारी ने खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं भेंट की

Related posts

ब्रह्मकुमारी निर्मला दीदी ने हेमन्त सोरेन को बाँधा रक्षासूत्र

admin

DPS Bokaro emerges triumphant in Regional Mathematical Olympiad : Five students qualify for INMO

admin

जवाहर विद्या मंदिर, श्यामली के दो छात्रों ने यूपीएससी में सफल होकर बढ़ाया मान, बोले प्राचार्य समरजीत जाना ‐ “यह सफलता जेवीएम के अन्य छात्रों के प्रेरणा का काम करेगी”

admin

Leave a Comment