झारखण्ड राँची

एयरपोर्ट पर फ्री बाई लेन को चालू किया जाए: चैंबर

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर फ्री बाई लेन को बंद किए जाने से हो रही समस्या के समाधान हेतू फेडरेशन चैंबर द्वारा एयरपोर्ट निदेशक को पत्राचार किया गया। चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने कहा कि फ्री बाई लेन के बंद होने से एयरपोर्ट पर हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। हमारा स्पष्टतः मंतव्य है कि जब देश भर के सभी एयरपोर्ट पर फ्री बाई लेन चालू है, तब राँची एयरपोर्ट पर भी यह व्यवस्था चालू होनी चाहिए।

यह भी कहा कि नई पार्किंग व्यवस्था के तहत एयरपोर्ट में आठ मिनट के अंदर प्रवेश कर निकलनेवालों को पार्किंग शुल्क से छूट दी गई है किंतु यह वास्तविकता है कि फ्री बाई लेन के जाम में फँसने और निर्धारित आठ मिनट की अवधि से अधिक होने पर ऐसे जाम में फँसे वाहनों से भी पार्किंग शुल्क वसूला जा रहा है जो उचित नहीं है। यात्रियों की ओर से ऐसी नियमित शिकायतें हमें मिल रही है जिसकी समीक्षा आवश्यक है।

इस दौरान आग्रह किया गया कि यात्रियों की कठिनाईयों को देखते हुए बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर फ्री बाई लेन को जल्द चालू किया जाए।

Related posts

मतदाता जागरूकता अभियान पर संयुक्त पहल के लिए मुख्य निर्वाचन आयुक्त से मिला झारखण्ड चैम्बर का शिष्टमंडल

admin

एके सिंह कालेज जपला के विद्यार्थियों का सेंटर छतरपुर होने से होगी भारी परेशानी: कमलेश सिंह

admin

वर्तमान पर फोकस करें बच्चे, खुद-ब-खुद बेहतर होगा कल : आईजी सुनील भास्कर

admin

Leave a Comment