झारखण्ड राँची

एयर इंडिया एक्सप्रेस के रिजनल हेड के साथ चेंबर की वार्ता संपन्न, बोले महासचिव गट्टानी – राँची से दिल्ली के लिए अहले सुबह एक सीधी फ्लाईट सेवा हो शुरु

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): एयर इंडिया एक्सप्रेस प्राइवेट लिमिटेड के रिजनल सेल्स हेड राजकुमार भट्टाचार्या और अपूर्वा सन्याल के साथ मंगलवार को झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स की एक बैठक चैंबर भवन में हुई। एयर इंडिया के अधिकारियों ने अपनी भावी योजनाओं से अवगत कराते हुए बताया कि किस प्रकार एयर इंडिया एक्सप्रेस बहुत जल्द अपने सर्विसेस को बढ़ाने जा रहा है। यह बताया कि जल्द ही एयर एशिया की रि-ब्रांडिंग करके पूरी तरह एयर इंडिया एक्सप्रेस हो जाएगा। साथ ही उन्होंने झारखण्ड में पर्यटन विकास के लिए राज्य सरकार के साथ मिलकर योजना बनाने की भी इच्छा जताई। स्टेकहोल्डर्स की सुविधा को देखते हुए चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने कई नई सेक्टर्स के लिए विमान सेवा की माँग की जिनमें मुख्यतः राँची से हैदराबाद, राँची से जयपुर, राँची से सिलीगुडी और गुवाहाटी, राँची से वाराणसी और अमृतसर, राँची से सूरत, राँची से रायपुर और राँची से इंदौर शामिल है।

चैंबर महासचिव परेश गट्टानी ने राँची से दिल्ली के लिए अहले सुबह एक सीधी फ्लाईट सेवा शुरू करने की बात कही। यह कहा कि वही फ्लाईट दिल्ली से देर रात लौटकर राँची भी आ जाए जिससे झारखण्ड के व्यापारियों एवं सरकारीकर्मियों को एक ही दिन में दिल्ली का अपना कार्य पूरा करने का पर्याप्त समय मिल जाएगा।

इस दौरान सह सचिव शैलेश अग्रवाल और श्रवण राजगढ़िया ने बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से इंटरनेशनल विमान सेवा के परिचालन का भी आग्रह किया जिनमें मुख्यतः दुबई, सिंगापुर और बैंकॉक शामिल है। यह भी सुझाया गया कि त्यौहारी सीजन को देखते हुए विमान के किराये को उचित मूल्य में रखा जाए ताकि यात्रियों को अत्यधिक किराया ना चुकाना पड़े।

इस बैठक में उपस्थित एयर इंडिया एक्सप्रेस के अधिकारियों ने चेंबर के सभी सुझावों को गंभीरता से लेते हुए अपने उच्चाधिकारियों के साथ मिलकर सभी माँगों को पूरा करने के लिए आश्वस्त किया।

इस बैठक के दौरान यह भी सहमति बनाई कि झारखण्ड चेंबर द्वारा पर्यटन विभाग के साथ समन्वय बनाकर राज्य में पर्यटन विकास के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा।

इस बैठक में चैबर अध्यक्ष किशोर मंत्री, उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, राहुल साबू, महासचिव परेश गट्टानी, सह सचिव अमित शर्मा, शैलेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष ज्योति कुमारी, कार्यकारिणी सदस्य संजय अखौरी, साहित्य पवन, सदस्य श्रवण राजगढिया, लोहरदगा से कौशल मित्तल, अनिस सिंह, भानू मंडल, संजीव पोद्दार, हमेंद्र शाह, अनिल सोनी, दिलीप कुमार, किशन अग्रवाल समेत ट्रेवल ट्रेड से जुड़े कई व्यापारी शामिल थे।

Related posts

कसमार : फाइनल जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल मैच मे कसमार प्रखंड बना उप विजेता

admin

केंद्रीय सरना समिति व अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद ने लव जिहाद कर हत्या धर्मांतरण व आदिवासियों के साथ हो रही दरिंदगी पर कड़ी निंदा व्यक्त की, बोले फूलचंद राज्य में अपराधी हो गए बेलगाम

admin

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक जब्त हुए सवा करोड़ रुपये के अवैध सामान और नकदी

admin

Leave a Comment