झारखण्ड राँची राजनीति

एलएसई के गोलमेज सम्मेलन में पहुंचीं सांसद महुआ माजी, झारखंड के जलवायु प्रयासों को रखा वैश्विक मंच पर

नितीश मिश्र, राँची

रांची (ख़बर आजतक) : लंदन स्थित विश्वप्रसिद्ध लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलीटिकल साइंस (LSE) में आयोजित गोलमेज सम्मेलन में भारत की ओर से राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने शिरकत की। यह सम्मेलन “क्लाइमेट एक्शन वीक” के तहत आयोजित किया गया था।

गोलमेज सम्मेलन का विषय था — “क्या जलवायु कार्रवाई का भविष्य उप-राष्ट्रीय है?” इस विमर्श में भारत, इंडोनेशिया, अमेरिका समेत कई देशों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय परोपकारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

सम्मेलन का उद्देश्य ग्लोबल साउथ में ऊर्जा परिवर्तन (एनर्जी ट्रांजिशन) को गति देने के लिए साहसिक विचारों और व्यावहारिक अनुभवों को साझा करना था।

इस अवसर पर महुआ माजी ने झारखंड के परिप्रेक्ष्य में स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने जलवायु संकट से निपटने के लिए स्थानीय और क्षेत्रीय स्तर पर उठाए गए कदमों को वैश्विक मंच पर साझा करते हुए नीति निर्माताओं का ध्यान इस दिशा में केंद्रित किया।

सम्मेलन में महुआ माजी की भागीदारी को भारतीय प्रतिनिधित्व के रूप में अहम माना गया है।

Related posts

बोकारो में “सरकारी योजनाओं से जुड़ाव और रिपोर्टिंग” पर टीओटी प्रशिक्षण सम्पन्न

admin

नदिया हिंदू उच्च विद्यालय का नाम बदले जाने के फैसला दुर्भाग्यपूर्ण : अभिभावक संघ

admin

नड्डा से मिले रघुवर, भाजपा की सदस्यता से दिया त्यागपत्र

admin

Leave a Comment