नितीश मिश्रा
राँची : आजसू पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें एसआईआर से डर क्यों लग रहा है? क्या “चोर की दाढ़ी में तिनका” वाली स्थिति है? उन्होंने आरोप लगाया कि जामताड़ा उपायुक्त के सामने मंत्री ने चुनाव आयोग के बीएलओ को बांधने के लिए जनता को उकसाया, जो संवैधानिक संस्था के खिलाफ भड़काने जैसा गंभीर कृत्य है।
प्रभाकर ने मांग की कि मंत्री पर एफआईआर दर्ज हो और उन्हें पद से बर्खास्त किया जाए। उन्होंने कहा कि एसआईआर चुनाव आयोग की वैधानिक प्रक्रिया है, जिसका उद्देश्य मतदाता सूची को अद्यतन, साफ-सुथरा और धोखाधड़ी-मुक्त बनाना है।
