गोमिया झारखण्ड बोकारो

एसडीओसीएम परियोजना प्रबंधन के साथ भारतीय मजदूर संघ का परिचयात्मक तथा 41 सूत्री एजेन्डा वार्ता बैठक संपन्न

रिपोर्ट : आंनद गिरी

बेरमो (खबर आजतक): सीसीएल ढोरी क्षेत्र के एसडीओसीएम (कल्याणी) परियोजना के परियोजना पदाधिकारी शैलेश प्रसाद के साथ सीसीएल सीकेएस संबंद्ध भारतीय मजदूर संघ के सदस्यों के साथ परिचयात्मक तथा 41 सूत्री एजेन्डा वार्ता बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई प्रबंधन की ओर से परियोजना पदाधिकारी शैलेश प्रसाद द्वारा बैठक की अध्यक्षता तथा संचालन कार्मिक पदाधिकारी तौकीर आलम द्वारा किया गया वही ट्रेड यूनियन की ओर से एसडीओसीएम कल्याणी परियोजना के अध्यक्ष बीरेन्द्र गुप्ता द्वारा बैठक की अध्यक्षता एवं संचालन राजेश पासवान द्वारा किया गया बैठक में मुख्य रूप से सीसीएल सीकेएस के कार्यकारी अध्यक्ष सह संयुक्त सालाहकर संचालन समिति सदस्य रवीन्द्र कुमार मिश्रा ढोरी के क्षेत्रीय अध्यक्ष कुलदीप तथा क्षेत्रीय सचिव विनय कुमार सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे उक्त मौके पर पीओ बैठक की शुरूआत सीसीएल के संयुक्त सालाहकर संचालन समिति सदस्य रवींद्र कुमार मिश्रा को स्वागत करते हुए किया तथा श्रमिक प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रबंधन व ट्रेड यूनियन एक दूसरे के पूरक होते है संगठन व प्रबंधन के सामन्जस्य से कोल इंडिया आज देश मे उत्पादन कर देश मे ऊर्जा के श्रोत में अग्रणीय भूमिका निभा रही है वही सीसीएल के संयुक्त सलाहकार संचालन सदस्य रवीन्द्र कुमार मिश्रा ने कहा कि आज की परिचयात्मक तथा एजेन्डा वार्ता बैठक में कामगरों के विभिन्न ज्वलन्त समस्याओं पर संगठन की ओर से प्रबंधन को ध्यानाकर्षित कर अवगत कराया गया है जैसे प्रबंधन लगातार जो रविवारीय ड्यूटी में कोल कर्मियों की कटौती कर रही है,शुद्ध पेयजल,कामगरों के आवास मरम्मत,सैप से कर्मचारियों के वेतन विसंगतियों में अनिमितताओं आदि ज्वलंत समस्याओं से संगठन ने आज प्रबंधन को अवगत कराया है जिस पर प्रबंधन की ओर से सकारात्मक पहल की आश्वासन दिया गया उक्त मौके पर प्रबंधन की ओर से वित्त विभाग से संजय सिंह,असैनिक विभाग से राजन चौधरी, विधुत एवं यांत्रिक से अखिल उज्ज्वल संगठन की ओर शाहनवाज खान,भुनेश्वर यादव,लखन बाउरी,पी.सी.मंडल, जमुना नोनिया,भोला राम,मिथलेश चौहान,कुन्दा सिंह,गनपत,कोमल,विपिन मंडल,आदि उपस्थित रहे!

Related posts

परमवीर अब्दुल हमीद के 58वें शहादत दिवस पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की

Nitesh Verma

जेसीआई राँची ने एक्सपो उत्सव को लेकर निकाली एक्सपो अवेयरनेस बाइक रैली, सिटी एसपी ने झंडी दिखाकर रैली को किया फ्लैग ऑफ

Nitesh Verma

राँची नगर निगम द्वारा इंटरनेशनल डे ऑफ क्लीन एयर फ़ॉर ब्लू स्काइज के अवसर पर निकाली गई रैली

Nitesh Verma

Leave a Comment