झारखण्ड राँची

एसडीओ दीपक दूबे ने किया युवा दस्ता के कार्यालय का शुभारंभ

भक्तों को परेशानी होने पर तुरन्त युवा दस्ता को करें संपर्क: राजीव रंजन मिश्र

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): युवा दस्ता के मुख्य मंच का उद्घाटन शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी दीपक दूबे के द्वारा किया गया। इस शुभारंभ समारोह में युवा दस्ता के संस्थापक राजीव रंजन मिश्रा, श्री दुर्गा पूजा महासमिति के अध्यक्ष रामधन बर्मन मुख्य रुप से उपस्थित थे। इस समारोह की अध्यक्षता युवा दस्ता के अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने की। वहीं संचालन मंटू दूबे ने किया एव धन्यवाद ज्ञापन पीयूष आनन्द के द्वारा किया गया ।

युवा दस्ता के पदाधिकारियों के द्वारा मंच पर आए सभी अतिथियों का भव्य स्वागत चुनड़ी प्रदानकर किया गया ।

एसडीओ राँची दीपक दूबे एवं रामधन बर्मन ने सभी सदस्यों को प्रशासन के हस्ताक्षर युक्त परिचय पत्र देकर सभी पंडाल में तैनात रेहने के लिए रवाना किया। एसडीओ राँची ने सभी कार्यकर्ताओं से दुर्गा पूजा सफल बनाने की अपील की एवं किसी प्रकार की परेशानी होने पर सहयोग करने का आस्वासन दिया। राजीव रंजन मिश्रा ने कहा कि किसी भी दर्शनार्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो तुरन्त युवा दस्ता के सदस्य को संपर्क करे ताकि उनकी परेशानी का समाधान निकल सके।

राजीव रंजन मिश्रा ने आग्रह किया है कि माँ भवानी के दर्शन करने आये सभी दर्शनार्थियों के साथ मे आये सभी बच्चों एवं बुगुर्गो के पॉकेट में नाम पता एवं फ़ोन नंबर डाल दे ताकि भीड़ में बिछड़ने पर युवा दस्ता के सदस्य उनको घर तक पहुँचा सके।

इस समारोह में राकेश सिंह, शाहिल कुमार, सुमित साहू, पिंटू तिवारी, आयुष सिंह, मनीष केशरी, ओम प्रकाश शर्मा, सोनू भारद्वाज, अभिनव पासवान, नवनीत पांडेय, मनीष साहू, अमित केशरी, टिंकू महतो, राजेश राम, सागर कुमार, सोनू पटवा, आयुष सिंह, विक्रम साहू , विनीत सिंह, दुर्गा साहू, अमित मिश्रा, विशाल कुमार, सोनू ओझा, रवि कुमार आदि उपस्थित थे।

Related posts

प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बीएलओ सुपरवाइजर एवं नोडल पदाधिकारी की विशेष बैठक की

admin

तीन साल में 120 गांवों में 35 हजार वर्गफुट दीवारों को झारखंडी संस्कृति से रंग चुके महावीर शामी

admin

बोकारो :पुलिस को आता देख अवैध लोहा लदा पिकअप वैन छोड़ चालक हुआ फरार..

admin

Leave a Comment